Kamya Panjabi On Sexual Harrasment In TV Industry: हेमा कमिटी रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठा दिया है. इस बीच पिया का घर', 'वो रहने वाली महलों की' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे डेली सोप में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अब टीवी इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट ना होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि टीवी इंडस्ट्री में किसी को मजबूर नहीं किया जाता है.


न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने कहा- 'टेलीविजन बहुत साफ-सुथरा रहा है. मुझे नहीं पता कि पहले क्या होता था लेकिन अब यह बहुत साफ है. यहां ऐसी कोई गंदगी नहीं है. यहां लोगों को मजबूर या ब्लैकमेल नहीं किया जाता. कोई कास्टिंग काउच नहीं है. अगर आप किसी रोल में फिट बैठते हैं, आपके पास टैलेंट है, तो आपको शो के लिए चुना जाएगा.'



'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित जगह है...'
काम्या ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित जगह है. यहां यौन शोषण नहीं होता. कुछ भी हो, क्योंकि आपसी सहमति है. कोई भी किसी को रोल के वादे पर उनके साथ सोने के लिए नहीं कह रहा है. कुछ एक्टर महिला विरोधी हैं लेकिन अगर आप इसे रोकें, अगर आप इसे बहुत साफ कर दें, तो ऐसी चीजें नहीं होती हैं. ऐसा करने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा रहा है.' 



'ऐसे एक्टर देखे हैं जो लड़कियों के लिए पागल हो...'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'ऐसा नहीं है कि आपका हाथ लग जाएगा और आप अनकंफर्टेबल महसूस करोगे. अगर आप उनसे कहते हैं, हैलो मुझे ये पसंद नहीं है, तो आप इंप्रेस नहीं होंगे. हमने ऐसे एक्टर देखे हैं जो लड़कियों के लिए पागल हो जाते हैं लेकिन कोई किसी को मजबूर नहीं करता.'



काम्या फिर कहती हैं- 'मैं ऐसे कुछ लोगों को जानती हूं जो कहते हैं कि उनके साथ ऐसी चीजें हुई हैं. लेकिन फिर भी अगर कोई लड़की नहीं चाहेगी तो ऐसा नहीं होगा. टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता. मैं फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानती लेकिन टीवी में ऐसा नहीं होता है.'


ये भी पढ़ें: पहली बार सलमान खान-कमल हासन आएंगे एक साथ, एटली की फिल्म में दिखेगी मेगास्टार्स की जोड़ी