लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी को मुंबई में निजि इवेंट के दौरान अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग से शादी कर ली. कपल अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक गुरुद्वारे में शादी रचाई. इस दौरान अभिनेत्री एक नारंगी लहंगे और पारंपरिक गहने में नजर आईं थीं.
काम्या इन दिनों कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' में 'प्रीतो' के रूप में नजर आती हैं. इससे पहले काम्या ने 'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं. अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट की गई इस तस्वीर के लिए उन्होंने कैप्शन लिखा, "मिलिए न्यू मिस्टर एंड मिसेज काम्या शलभ डांग."
काम्या पंजाबी ने मुंबई में 11 फरवरी को एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री से अपने करीबी दोस्तों के लिए शादी का रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया. इस रिसेप्शन में रुबीना दिलैक, रोशानी सहोता और जिज्ञास सिंह सहित कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे.
काम्या ने अपने रिसेप्शन से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान काम्या ने अपने पति के होंठों पर किस भी किया था.
काम्या पंजाबी की पहले बंटी नेगी से शादी हुई थी, जिनसे उनकी नौ साल की एक बेटी है, साल 2013 में उनका तलाक हो गया था. वहीं शलभ की भी पहली शादी से उनका 10 साल का बेटा एक है. दिलचस्प बात यह है कि 9 फरवरी 2019 में नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे से मिले थे और उन्होंने उसी महीने दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी हालिया तस्वीरों से इंटरनेट को किया गुलजार, यहां देखें तस्वीरें
एब बार फिर वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी, इस बार लगाएंगी कॉमेडी का तड़का