Kamya Panjabi को याद आईं 'बालिका वधु' की प्रत्यूषा बनर्जी, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
Kamya Panjabi Remembers Pratysuha Banerjee: काम्या पंजाबी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने प्रत्यूषा बनर्जी संग ढेरों तस्वीरों को संजोकर यादों के पिटारे की तरह पेश किया है.
Kamya Panjabi Shared Emotional Video: हाल ही में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो कुछ तस्वीरों का कलेक्शन है, जिसमें काम्या 'बालिका वधु' फेम प्रत्यूषा बनर्जी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो को यादों के तौर पर काम्या पंजाबी ने फैंस के साथ इंस्टा पोस्ज के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में काम्या पंजाबी के साथ तमाम तस्वीरों में प्रत्यूषा बनर्जी नजर आ रही हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए काम्या ने इस इमोशनल वीडियो को शेयर किया है. साथ ही बहुत ही भावुक कर देने वाला कैप्शन दिया है.
वीडियो शेयर कर भावुक हुईं काम्या पंजाबी
एक्ट्रेस के इस वीडियो में प्रत्यूषा बनर्जी के साथ बिताए बेस्ट मोमेंट्स के क्लिक्स हैं, जिन्हें शेयर कर काम्या काफी इमोशनल हुईं. उन्होंने इसो पोस्ट करते हुए लिखा- 'कभी-कभी सोचती हूं कहा होगी तू..हमें याद करती होगी? खुश तो होगी ना? क्या देख रही होगी हम सबको? फिर सोचती हूं न ही देखें तो अच्छा है. न याद करे कभी हमें.भूल जाए सब कुछ.बस खुश रहे.. बहुत खुश. लेकिन मैं तुझे हमेशा याद रखूंगी. फर्स्ट अप्रैल.'
View this post on Instagram
काम्या पंजाबी ने अपने पोस्ट में प्रत्यूषा के प्रति अपना स्नेह दर्शाती दिखीं. काफी भावुक होकर उन्होंने अपने मन की बातें यहां सवालों के तौर पर लिखीं. जिसे देख कर फैंस भी काफी इमोशनल नजर आए. वीडियो में कमेंट कर कई लोगों समेंत कुछ सेलेब्स के भी कमेंट नजर आए. मॉडल सोफिया हयात ने कमेंट कर लिखा- 'कभी नहीं भूल सकते.'
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'जैसे आपने प्रत्यूषा का साथ दिया है, उसके लिए फाइट की है, आपको सेल्यूट है. ट्रू फ्रेंडशिप और ट्रू ह्यूमैनिटी.' एक ने कहा- 'तुम सच्ची दोस्त हो काम्या मुझे याद है कैसे मैच छोड़ कर तुम भागते हुए हॉस्पिटल आई थीं.' बता दें, 1 अप्रैल साल 2016 को प्रत्यूषा बनर्जी की मौत हो गई थी. कथित तौर पर उन्हें अपने घर में मृत पाया गया था.
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु की मां अबीर के लिए बनी विलेन? आरोही के लिए मंजरी ने उठाया ये कदम, अक्षरा को दिया शॉक