टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बहुत जल्द बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड शलभ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काफी समय से काम्या और शलभ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में थे. हाल ही में काम्या ने अपनी शादी के कार्ड की झलक अपने के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. करीब साल भर के रिलेशन के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है.
काम्या और शलभ की शादी का काचर्ड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कार्ड के सामने आने के बाद कपल के फैंस इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि काम्या 10 फरवरी को दिल्ली निवासी शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछ ही घंटे पहले काम्या ने शादी के कार्ड को शेयर किया है जो बहुत सुंदर लग रहा है. वीडियो एक बूमरैंग वीडियो है, जहां वह इसकी झलक दिखाते हुए अपने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रही हैं. वीडियो में ऐसा लगता है जैसे शादी का कार्ड एक आरती के प्लेट में रखा गया है.
कुछ समय पहले ही काम्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, ''मैं ये खुलासा नहीं कर सकती कि किस तारीख को हम शादी करने वाले हैं. लेकिन हां शादी की तैयारियां चल रही हैं. हम लोग बहुत उत्साहित हैं. मैंने पहले ही अपने दोस्तों को बोल दिया है कि वो तैयारियां कर लें.'' वहीं अब काम्या की शादी की तारीख और कार्ड भी सामने आ चुका है.
बीते दिनों काम्या पंजाबी ने करवाचौथ का व्रत भी रखा था और इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की थी. इसके साथ ही आए दिन काम्या शलभ और बच्चों के साथ ्पनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी संग शादी रचाई थी. लेकिन शादी के करीब 10 साल बाद साल 2013 में ये टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया. काम्या पंजाबी की एक 10 साल की बेटी भी है. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें काम्या टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मर्यादा-लेकिन कब तक' में अपने किरदारों को लेकर खासा चर्चा में रहीं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड