Bigg Boss 13: टेलीविजन के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में एक बार फिर से एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है. ये कॉन्ट्रॉवर्सी जुड़ी है सिद्धार्थ शुक्ला से. शो में सिद्धार्थ और माहिरा के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि माहिरा ने बिग बॉस से शिकायत कर दी. आज के एपिसोड का प्रीव्यू सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस भी सिद्धार्थ शुक्ला को दोषी पाते हुए सजा सुनाने वाले हैं.
इसी खबर पर अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. काम्या ने ट्वीट किया, "मैं किसी को सपोर्ट नहीं कर रही हूं लेकिन लड़कियों समेत इस घर में हिंसा हर कोई पहले दिन से कर रहा है, आज रात के एपिसोड के लिए इंतजार करते है फिर बात करेंगे और अब सुनो सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का हिस्सा है, इसके बाद काम्या ने कलर्स टीवी को टैग करते हुए कहा है, चलो अब और दो गालियां मुझें हैप्पी ट्रोलिंग."
काम्या के ट्वीट से काफी हद तक साफ हो रहा है कि काम्या सिद्धार्थ के पक्ष में हैं. हालांकि उन्होंने ओपनली कुछ साफ नहीं कहा है. अब देखना ये होगा कि आज के एपियोड के बाद काम्या सिद्धार्थ और बिग बॉस के लेकर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ को सजा मिलने के कारण उनके फैंस खफा हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहा है. पहले फिनाले के बाद हुई कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में बहुत बड़डा ट्विस्ट आ चुका है. इसके बाद काफी सारी बॉन्डिंग बन और टूट रही हैं. शो हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है.