बेटी को मिली धमकी को लेकर छलका Kamya Punjabi का दर्द, बोलीं- अकेली नहीं जाने देती कहीं
Kamya Punjabi Facts: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को उनकी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयान के लिए भी जाना जाता है. लेकिन काम्या का कहना है कि जब बात बेटी पर आती है तो डर जाती हैं.
Kamya Punjabi Opened Up: काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, वो इस इंडस्ट्री में तकरीबन दो दशक से ज्यादा से सक्रिए हैं. काम्या ने अपने करियर में अभी तक हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-लाथ काम्या पंजाबी बेबाकी और निडरता के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों वो अपने नए शो संजोग (Sanjog) को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात की. काम्या ने इस दौरान कहा कि वो निजी जिंदगी में भी अपनी राय बेबाकी से रखना पंसद करती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि जब भी वो कुछ गलत होने हुए देखती हैं तो उनके अंदर राय रखने की हिम्मत ऑटोमेटिकली आ जाती है.
काम्या (Kamya Punjabi) ने आगे कहा कि लेकिन जब उनकी बेटी की बात आती है तो वो डर जाती हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान एक किस्सा बताया, उन्होंने कहा कि एक बार किसी के लिए आवाज उठाई थी तो मुझे धमकियां मिलने लगी थीं कि यहीं से जाती हैं न तुम्हारी बेटी स्कूल. काम्या ने कहा बात जब बच्चे पर आई तो उस वक्त सिर्फ मां थी मैं. बहुत ज्यादा डर गई थी. एक्ट्रेस ने आगे अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उनकी बेटी 4-5 साल की हुई तो उन्होमने बैड और गुड टच के बारे में बताया. ये चीजें इसलिए बतानी पड़ी कि कोई उसे किस ना कर पाए, यहां-वहां टच ना कर पाए. फिर जब थोड़ी बड़ी हुई तो और भी बहुत कुछ समझाला पड़ा.
ये भी पढ़ें:- Brahmastra Box Office Collection: जारी है रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र की ताबड़तोड़ कमाई, जानें 12वें दिन की कमाई
काम्या अपनी बेटी को कहीं नहीं जाने देतीं अकेली
अपने बच्चे को लेकर हर मां बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्टिव हो जाती है. काम्या (Kamya) ने आगे कहा कि मैं तो वैसे भी सिंगल मां ही रहू हूं. ऐसे में मैं अपनी बेटी को कभी अकेले कहीं नहीं जाने देती. कभी वो अपने फ्रेंड्स के साथ जाती है, तो कभी अपनी नानी के साथ रहती है. बेटी के 12 साल के होने पर बॉडी चेंजेज के बारे में बताना पड़ा. काम्या ने कहा कि उनकी मां बहुत ही ज्यादा मजबूत महिला रही हैं. अपने जीवन में उनकी मां कभी भी हार नहीं माना करती थीं, ऐसे में काम्या ने भी हार ना मानने की सीख अपनी मां से ही ली है.
ये भी पढ़ें:- Tejasswi Prakash New House: 29 साल की तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा आलीशान घर, BF करण कुंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन