Bigg Boss 14: काम्या पंजाबी ने दिखाई कविता के साथ दोस्ती की मजबूती, अली गोनी और पवित्रा पुनिया पर कसा तंज
बिग बॉस के घर में कविता कौशिक की दोबार एंट्री हुई है. इस एंट्री पर अली गोनी ने कमेंट किया है. इसे लेकर कविता की दोस्त काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इज्जत है कोई आइसक्रीम नहीं जो खत्म हो जाएगी डियर अली गोली.
![Bigg Boss 14: काम्या पंजाबी ने दिखाई कविता के साथ दोस्ती की मजबूती, अली गोनी और पवित्रा पुनिया पर कसा तंज Kamya punjabi slam aly goni and pavitra punia and support kavita kaushik Bigg Boss 14: काम्या पंजाबी ने दिखाई कविता के साथ दोस्ती की मजबूती, अली गोनी और पवित्रा पुनिया पर कसा तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09135121/Kamya-Punjabi-Kavita-Kaushik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 अबतक के सबसे बेहतरीन सीजन में से एक है. घर में ड्रामे का लेवेल बढ़ गया है.मेकर्स ने कविता कौशिक को दोबारा घर में भेज दिया है. घर में अली गोनी हर मामले में बोल रहे हैं. कविता कौशिक की दोबारा एंट्री पर अलगी गोनी ने कमेंट किया है. अली ने कहा कि रिस्पेक्ट एक आइसक्रीम की तरह होती है, एक बार पिघल गई आप इसे एक बार फिर से ढाल सकते हैं. अली के इस कमेंट पर कविता की दोस्त काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है.
काम्या पंजाबी ने कविता कौशिका समर्थन करते हुए लिखा,"इज्जत है कोई आइसक्रीम नहीं जो खत्म हो जाएगी डियर अली गोली. कमाई हुई इज्जत आज भी बरकरार है इसलिए तो लौट कर आई है कविता कौशिक. चलो खेल शुरू करो." काम्या कविता के समर्थन में पवित्रा पुनिया पर तंज कसा और ट्वीट में लिखा,"2 दिन पहले डेट पर गई थी फिर मारने दौड़ी उसको और अब कविता कौशिक को देखकर जल भी गई कोई बरनोल तो दे दो उसको."
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-
Izzat hai koi icecream nahi jo khatam ho jayegi dear #AlyGoni kamai hui izzat aaj bhi barkaraar hai issiliye toh laut kar aayi hai #KavitaKaushik Let the game begins ???????? #KavitaIsBack @ColorsTV @Iamkavitak #BBTrendMasterKavitaKaushik #BB14
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 7, 2020
इसके अलावा, काम्या पंजाबी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस के घर में कविता कौशिक को नहीं देखना चाहती है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"अरे कौन कह रहा था कि मैं कविता कौशिक को शो में नहीं देखना चाहती. चलो चलो अपनी आंखों में तेल डाल दो क्योंकि कविता कौशिक बहुत ही मस्तीखोर है और बहुत सारा फन होने वाला है."
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-
2 din pehle date par gayi thi phir maarne daudi usko ???????????? aur ab #KavitaKaushik ko dekh kar jal bhi gayi ???? koi burnol toh de doh usko ???? #KavitaIsBack @ColorsTV @Iamkavitak #BB14 #BBTrendMasterKavitaKaushik
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 7, 2020
रुबीना की भी अच्छी दोस्त हैं काम्या
काम्या पंजाबी कविता कौशिक बहुत ही अच्छी दोस्ती हैं. उन्होंने कंफर्म किया कि एजाज खान काम्या पंजाबी के बहुत अच्छे वाले दोस्त नहीं है, जैसा उन्होंने शो में दावा किया था. हमने शो में देखा थी एजाज और कविता के रिलेशन किसी तरह से बदले थे. काम्या पंजाबी बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी हैं. वह रुबीना दिलाइक भी बहुत अच्छी दोस्त हैं.
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-
Arre kaun keh raha tha i dont want to see #KavitaKaushik in the show ???? chalo chalo apni aankhon meh tel daal doh kyuki #KavitaIsBack ???? Too Much Fun #BB14 @ColorsTV @Iamkavitak #BBTrendMasterKavitaKaushik
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 7, 2020
ये भी पढ़ें-
जब Karan johar को पसंद नहीं थे Shahrukh Khan, जानिए क्या थी वजह?
Karan Johar की 'योद्धा' में दिखेंगे Shahid Kapoor, इस हीरोइन के साथ बन सकती है जोड़ी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)