एक्टिंग करने से पहले ऐसी नजर आती थीं यह अभिनेत्री, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में निभाया है अहम किरदार
अभिनेत्री लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिंव रहती हैं और फैंस के बीत अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है. उनके हालिया पोस्ट के बारे में बात करें तो कांची ने अपनी जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है उसे देखने के बाद आप भी धोखा खा सकते हैं.
स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कांची सिंह टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने इस सीरियल में 'गायू' यानि गायत्री निखिल देवड़ा का किरदार निभाया था. सीरियल में अपने किरदार के अलावा वह अपने को-एक्टर रोहन मेहरा के साथ रिलेशनशिप की वजह से भी खबरों में थीं.
अभिनेत्री लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है. उनके हालिया पोस्ट के बारे में बात करें तो कांची ने अपनी जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है उसे देखने के बाद आप भी धोखा खा सकते हैं.
कांची ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर आज से 10 साल पुरानी तस्वीरों को शेयर किया था. उनकी यह तस्वीर टीचर्स डे के दौरान की है. इन तस्वीरों में वह इस खास दिन पर ब्लू साड़ी में नजर आईं.
उनकी तस्वीरों को देखने के बाद कोई इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता कि यह वही कांची सिंह हैं जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'गायू' का मशहूर किरदार निभाया था.
कांची के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 23 साल की उम्र में कई सीरियलों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने टीवी सीरियल 'कुटुंब' से टीवी पर अपना डेब्यू भी किया. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि कांची ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'और प्यार हो गया' शो में बतौर लीड रोल निभाया था. अभिनेत्री की तरफ से किए अन्य सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने सीरियल 'ससुराल सिमर का', 'प्यार तूने क्या किया' और 'भक्तों की भक्ति में शक्ति' में भी काम किया है.