Kangana Ranaut On Tunisha Sharma Case: हाल में टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का सुसाइड केस काफी सुर्खियों में बना हुआ है. मात्र 20 साल की उम्र में 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो की लीड एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ ब्रेकअप को लेकर तनाव में थी. इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक्ट्रेस के लिए इंसाफ की मांग की है. 


पीएम मोदी बनाएं सख्त कानून
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तुनिषा शर्मा की मौत पर अपने विचार शेयर किए है. कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'बहुविवाह और एसिड हमलों (Polygamy & Acid Attacks)' के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाने की अपील की है. 


प्यार के नाम पर धोखा आखिर कब तक ?
एक लंबे नोट में, कंगना ने 'तुनिषा शर्मा' हैशटैग का इस्तेमाल किया और लिखा, "एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी अपने की कमी, लेकिन वह इस चीज कभी नहीं निपट सकती कि उसकी प्रेम कहानी कभी नहीं थी, दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार उसका शोषण करने के लिए सिर्फ एक आसान टारगेट था, उस शख्स की जिंदगी में उसकी मौजूदी  सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और दुरुपयोग करने के लिए थी."




ये सुसाइड नहीं मर्डर है
कंगना ने समाज में लड़कों द्वारा लड़कियों के इमोशनल ब्लैकमेलिंग और प्यार के नाम पर धोखे को 'हत्या' कहा. उन्होंने लिखा, "जब लड़कियां खुद पर भरोसा खो देती हैं, तो ऐसे हालातों में उन्हें जिंदा या मरा हुआ होने में कोई फर्क नहीं लगता है, आखिरकार वह अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला करती है ...कृपया जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है... यह एक हत्या है."




बिना ट्रायल दी जाए मौत की सजा
'क्वीन' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मैं माननीय प्रधान मंत्री @nsrendramodi जी से रिक्वेस्ट करती हूं … जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था, हम आपसे सहमति के बिना 'बहुविवाह के खिलाफ' मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं, महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले जो निश्चित रूप से उन्हें टुकड़ों में कांट देते हैं...ऐसे आरोपियों और अपराधियों को बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा दी जानी चाहिए. ”




क्या है पूरा मामला? 
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के ताजा अपडेट (Tunisha Sharma Suicide Case Updates) में पुलिस सच से पर्दा उठाने में जुटी है. टीवी शो 'अली बाबा दास्तान ए-काबुल (Ali-Baba-Dastan-E-Kabul)' फेम एक्टर और केस के मुख्य आरोपी शीजान मोहम्मद खान को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है. बता दें कि, शीजान और तुनिषा करीब 4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. एक्ट्रेस की सुसाइड वाली घटना से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग सेट पर ही तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में छत के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. 


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से 1 घंटे पहले शीज़ान और तुनिषा की मां के बीच हुई थी बातचीत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट