Lock Upp 2: कंगना रनौत के ‘लॉक अप 2’ की कंटेस्टेंट लिस्ट हो गई है तैयार!, ये सेलेब्स बन सकते हैं शो का हिस्सा
Lock Upp 2: कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के सीजन 2 के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इसी के साथ इस शो में नजर आने वाले सेलेब्स को लेकर भी अटकलें लगाई जानी शुरू हो गई हैं.
Lock Upp 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का सीजन 1 काफी हिट रहा था. वहीं अब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के बाद फैंस और इंटरनेट यूजर्स रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले सीज़न में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी विनर रहे थे. वहीं अब सीजन 2 के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. हालांकि कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के अपकमिंग सीजन के लिए कई सेलेब्स के नाम की चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं ‘लॉक अप 2’ में कौन-कौन से सेलेब्स नजर आ सकते हैं.
पुनीत सुपरस्टार ‘लॉकअप 2’ में आ सकते हैं नजर
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे. हालांकि पुनीत को बिग बॉस के घर में एंट्री के 24 घंटों के भीतर ही बाहर कर दिया गया था. वहीं अब, उनके कंगना रनौत के ‘लॉक अप 2’ का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं.
प्रियंका जग्गा बन सकती है लॉकअप 2 का हिस्सा
मार्केटिंग रिक्रूटर प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस 10 में तहलका मचा दिया था वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि वह लॉक अप 2 का हिस्सा बनने जा रही हैं.
करण मेहरा भी ‘लॉकअप 2’ में आ सकते है नजर
गॉसिप्स टीवी की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि करण मेहरा भी लॉक अप 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हाल ही में, उनकी पत्नी निशा रावल द्वारा उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद वे सुर्खियों में आ गए थे.
उमर रियाज भी ‘लॉकअप 2’ के कंटेस्टेंट बन सकते हैं
असीम रियाज़ के भाई उमर रियाज ‘बिग बॉस 15’ का भी हिस्सा थे. उमर के भी ‘लॉक अप सीज़न 2’ के कंटेस्टेंट होने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने अभी तक शो में अपनी भागीदारी को कंफर्म नहीं किया है
प्रियांक शर्मा के भी भी ‘लॉकअप 2’ के कंटेस्टेंट बनने की अटकलें
रोडीज़ और स्प्लिट्सविला से फेमस हुए प्रियाकं शर्मा भी कंगना रनौत के शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि उनके लॉक अप के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने अटकलें हैं, लेकिन शर्मा ने अभी तक इसके बारे में कोई कंफर्मेशन जारी नहीं की है.
‘लॉकअप 2’ ये सेलेब्स भी आ सकते हैं नजर
इनके अलावा कंगना रनौत के शो में बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा, रैपर एमीवे, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के भी नजर आने की चर्चा है. हालांक अब तक मेकर्स द्वारा कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Mika Singh की तबियत बिगड़ी, गले से नहीं निकल पा रही आवाज, 15 करोड़ का भारी नुकसान हुआ