लॉकअप से बाहर आने के बाद करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारा कर्जा आसानी से उतार जाएगा
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप से करणवीर बोहरा का एविक्शन हो चुका है. शो से बाहर आने के बाद एक्टर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है.
![लॉकअप से बाहर आने के बाद करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारा कर्जा आसानी से उतार जाएगा Kangana Ranaut Show Lock Upp Contestent Karanvir Bohra Opened Up About His Eviction From Show लॉकअप से बाहर आने के बाद करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारा कर्जा आसानी से उतार जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/bb4dabef45ef02e32cf01c56456b3ba0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप से हाल ही में टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा बाहर हुए हैं. इस शो से पहले भी करणवीर को एलिमिनेट किया जा चुका था. उन्हें शो में दोबारा आने का चांस मिला, हालांकि इसके बाद भी वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित नहीं हो पाए. अब जब करणवीर बोहरा इविक्ट हो गए हैं तो लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में करणवीर लाइव आए और उन्होंने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया. इस सेशन के दौरान करणवीर बोहरा ने इविक्शन के बारे में भी चर्चा की. ये भी कहा कि उन्हें शो के जरिए बुहत कुछ मिल चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की अब कई मुश्किलें भी दूर हो चुकी हैं.
इविक्शन के बारे में बात करते कुए करणवीर बोहरा ने कहा- "मैं खुश हूं कि मैं शो से बाहर आ चुका हूं. मेरे समय में ये हुआ, जब कुछ भी नहीं था मेरे पास करने के लिए. औरतों के खिलाफ हिंसा हुई और उसका विरोध किया मैंने. गाली गलौज भी हो रही थी काफी. एक परिवार है मेरा और एक दुनिया है मेरी शो से बाहर. आपके पास अगर खोने के लिए कुछ भी नहीं है तो ये शो आपके लिए बहुत ही ज्यादा शानदार है."
View this post on Instagram
करणवीर बोहरा ने इस शो के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'मेरा तो दांव पर बहुत कुछ लगा हुआ था. जितना मैं कर सकता था किया. अपनी मर्यादा को भूलकर मैं शो नहीं खेल सकता था.' वहीं लाइव सेशन के दौरान फैंस ने उनसे कर्ज से जुड़ा सवाल पूछा. इसका जवाब देते हुए करणवीर बोहरा ने कहा कि इस शो के जरिए मैंने इतनी कमाई कर ली है कि अपने ऊपर का सारा कर्जा मैं आसानी से उतार लूंगा.
ये भी पढ़ें:- जब श्रीदेवी से तुलना पर दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने तोड़ी थी चुप्पी, कह डाली थी ये बड़ी बात!
ये भी पढ़ें:- KBC 14 : क्रिकेट प्रेमी एक सेकेंड में दे देंगे इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)