कंगना रनौत और करन जौहर का हुआ आमना-सामना, लेकिन निशाने पर आएं ये मशहूर अभिनेता
बता दें कि करन वाही और रित्विक धनजानी इस शो के होस्ट हैं, जबकि रोहित शेट्टी जज की भूमिका निभा रहे हैं.
![कंगना रनौत और करन जौहर का हुआ आमना-सामना, लेकिन निशाने पर आएं ये मशहूर अभिनेता Kangana Ranaut slams Karan Wahi and Rithvik Dhanjani कंगना रनौत और करन जौहर का हुआ आमना-सामना, लेकिन निशाने पर आएं ये मशहूर अभिनेता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/29082906/1417.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्टार प्लस का टैलेंट रिएलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में शो के निर्माता वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बड़ा ट्विस्ट भी लेकर आए. लेकिन शो को सबसे ज्यादा पब्लिसिटी करन जौहर और कंगना रौनत के एक ही स्टेज पर आने से मिली.
करन जौहर के 'कॉफी विद करन' के शो के करीब सालभर बीत जाने के बाद यह पहला मौका था जब कंगना और उनका आमना-सामना हुआ. बीते साल की शुरुआत में ही कंगना रौनत ने उन पर बॉलीवुड में परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाया था.
हालांकि 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में कंगना के निशाने पर करन नहीं बल्कि शो के होस्ट करन वाही और रित्विक धनजानी आ गए. चैनल की ओर से जारी किए गए प्रोमो में मालूम चल रहा है कि करन और रित्विक ने शायद कुछ ऐसा कहा जो कि कंगना को पसंद नहीं आया और वह इन दोनों पर गुस्सा हो गई.
कंगना ने कहा, ''ये इतने गंदे 'शेर' हैं, इतने गंदे, आप क्या कह रहे थे कि आप इसे ऑफ कैमरा बोलेंगे?''
करन वाही ने कहा, ''हम ऑप कैमरा 'शेर' मारते हैं ना.''
कंगना ने कहा, ''ऑफ कैमरा क्यों कहेंगे आप, जब शो खत्म हो जाएगा तो. इतना क्या कर रहे हैं. क्या है ये?''
बता दें कि करन वाही और रित्विक धनजानी इस शो के होस्ट हैं, जबकि रोहित शेट्टी जज की भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)