Kanika Mann का Khatron Ke Khiladi 12 के मेकर्स पर फूटा गुस्सा? लगाया ये गंभीर आरोप! जानें पूरा मामला
KKK 12 Contestant Kanika Mann: टीवी एक्ट्रेस कनिका मान इन दिनों चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि, उन्होंने कलर्स चैनल और 'खतरों के खिलाड़ी 12' के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Khatron Ke Khiladi 12 Contestant Kanika Mann: टीवी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) की इन दिनों कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आने की खूब चर्चा है. वह जब से ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का हिस्सा बनी हैं, तब से उनकी पॉपुलैरिटी में सिर्फ इजाफा हुआ है. उन्होंने शो में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी थी और आखिर तक बनी रही थीं. हालांकि, टॉप 5 से वह बाहर हो गई थीं और केकेके 12 (KKK 12) की ट्रॉफी नहीं जीत पाई थीं. बहरहाल, इन दिनों चर्चाएं तेज हैं कि, कनिका मान की मेकर से लड़ाई हुई है.
कनिका मान की KKK 12 के मेकर्स से हुई बहस?
दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं कि, कनिका मान की कलर्स चैनल और केकेके 12 के मेकर्स से बहस हुई है. उन्होंने मेकर्स और कलर्स पर आरोप लगाया है कि, टीवी पर उनकी निगेटिव इमेज दिखाई गई है. इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं.
कनिका मान फिनाले से भी थीं गायब
25 सितंबर 2022 को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का ग्रैंड फिनाले था, जहां सभी कंटेस्टेंट मौजूद थे, सिवाय कनिका मान के. वह फिनाले में नहीं पहुंची थीं. उन्होंने इससे पहले एक इंटरव्यू में भी कहा था कि, वह फिनाले में नहीं आएंगी, क्योंकि उनके पास और भी बहुत सारे कमिटमेंट्स हैं. कनिका के फिनाले में ना आने के बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई है.
कनिका मान पर बरसे थे रोहित शेट्टी
केकेके 12 के एक एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कंटेस्टेंट कनिका मान पर बरस पड़े थे. उन्होंने कनिका को ढंग से परफॉर्म न करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी. साथ ही कहा था कि, वह शो को सीरियसली नहीं ले रही हैं. यही नहीं, उनका रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ भी झगड़ा हुआ था. रुबीना ने उन पर चीटिंग का आरोप लगाया था. एक टास्क के दौरान रुबीना ने कहा था कि, कनिका ने पहले ही गूगल पर ‘ऑस्ट्रिच को कैसे काबू में लाया जाता है’ पर रिसर्च कर ली थी. इन सब वजहों के कारण कनिका मान काफी नाराज हुई थीं और इसलिए वह फिनाले में भी नहीं आई थीं.
यह भी पढ़ें