OMG!!! टीवी की 'गुड्डन बहू' ने बनाए जबरदस्त एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह गई फैंस की निगाहें
Kanika Mann Transformation: 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' की गुड्डन उर्फ कनिका मान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है. उनकी लेटेस्ट फोटो को देख फैंस हैरान हैं.
Kanika Mann Transformation: छोटे पर्दे की हसीनाएं अपने ग्लैमरस अंदाज से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. कनिका मान (Kanika Mann) भी उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कनिका अक्सर अपनी किलर फोटोज शेयर कर फैंस का दिल चुरा लेती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
कनिका मान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
कनिका मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है. लेफ्ट साइड की फोटो में कनिका मान अपने चबी पेट की झलक दिखा रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों में ही एक्ट्रेस को जिम वियर में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस की एब्स वाली तस्वीर देखते ही लोग शॉक हो गए.
View this post on Instagram
फैंस रह गए हैरान
अपनी कोलाज फोटो शेयर करते हुए कनिका मान ने कैप्शन में लिखा, “वेल कोच सनी शेट्टी, सही जा रहे हैं हम... देख लो सब, जो कहते थे- मोटी तो नहीं हो, पता नहीं क्यों जिम जाती हो.” उनकी ये फोटो देख फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि वह ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कमाल लग रही हैं. कुछ लोग उन्हें हॉट और लव इमोजी के साथ प्यार लुटा रहे हैं.
कनिका मान का वर्क फ्रंट
कनिका मान कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी एक जाना माना नाम हैं. वह ‘बढ़ो बहू’ और ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ जैसे डेली सोप में काम कर चुकी हैं. वह वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में भी नजर आ चुकी हैं. पिछले साल एक्ट्रेस को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में स्टंट करती हुई नजर आई थीं. वह फाइनलिस्ट्स में से एक थीं.
एक्टिंग के अलावा कनिका मान की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टा पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें- KKBKKJ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस पर क्या बोलीं Shweta Tiwari? बेटी को लेकर कह दी ये बात