TV Celebs Raksha Bandhan 2022: किसी ने मां के साथ तो किसी ने मुंह बोले भाई संग, टीवी स्टार्स ने कुछ यूं मनाया रक्षा बंधन
Raksha Bandhan 2022: टीवी स्टार्स ने रक्षा बंधन का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया है. आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलकियां.
![TV Celebs Raksha Bandhan 2022: किसी ने मां के साथ तो किसी ने मुंह बोले भाई संग, टीवी स्टार्स ने कुछ यूं मनाया रक्षा बंधन Kanika Mann shamita Shetty Ridhi Dogra Tv Stars Raksha Bandhan 2022 Glimpse TV Celebs Raksha Bandhan 2022: किसी ने मां के साथ तो किसी ने मुंह बोले भाई संग, टीवी स्टार्स ने कुछ यूं मनाया रक्षा बंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/b2481870813d88904c6f89f0326705f21660212510455454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. ऐसे में इसे सेलिब्रेट करना तो बनता है. रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का एक बेस्ट फेस्टिवल है, जिसके लिए हर भाई-बहन काफी एक्साइटेड रहता है. अब ऐसे में टीवी सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं. आज यानी 11 अगस्त 2022 को रक्षा बंधन है. टीवी स्टार्स ने रक्षा बंधन को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया और इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
रिद्धि डोगरा
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने ट्विटर हैंडल पर अपने भाई व एक्टर अक्षय डोगरा के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू कलर के सूट में सुंदर लग रही हैं. वहीं उनके भाई भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं.
😇😇happy rakhi everyone💓🧿 https://t.co/KVBY5tYHQL
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) August 11, 2022
नील भट्ट
‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्टर नील भट्ट ने भी अपने रक्षा बंधन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑनलाइन राखी सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है. फोटो क्लिक करवाते हुए नील वीडियो कॉल पर मौजूद अपनी बहन और जीजू को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अशनूर कौर
अशनूर कौर अपनी माता-पिता की इकलौती संतान हैं. यूं तो उनका कोई अपना भाई नहीं है, लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन मेहरा को अपने भाई से भी बढ़कर मानती हैं. रोहन उनके राखी ब्रदर हैं. एक्ट्रेस ने उन्हें राखी बांधी और उनके लिए एक प्यारा नोट लिखते हुए कहा, “और इसी तरह हमने राखी मनाई. ओस की तरह हमारा बॉन्ड प्योर है.. अरे मेरे बड़े भाई, आपके जैसा प्रोटेक्टिव कभी किसी को नहीं देखा. आपको पता है कि, मैं इसे बहुत पसंद करती हूं. हमेशा मेरे पीछे खड़े रहने के लिए शुक्रिया. आपकी छोटी बहन आपको प्यार करती है.”
View this post on Instagram
कनिका मान
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम कनिका मान अपने भाई के साथ रक्षा बंधन नहीं मना पा रही हैं, इसलिए उन्होंने अपनी मां के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ जूस पीते हुए देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में कमाल की लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आज मम्मी के साथ रक्षाबंधन मना रही हूं. भैया जी मेरे एग्जाम देने आए हैं.”
View this post on Instagram
शमिता शेट्टी
‘बिग बॉस’ फेम शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा शेट्टी के साथ रक्षा बंधन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है. उन्होंने कहा, “सभी भाई बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. कोई खुशी नहीं, कोई सफलता नहीं. मेरे जीवन का कोई भी उत्सव तुम्हारे बिना अधूरा है. एक ऐसे व्यक्ति होने के लिए धन्यवाद जो हमेशा मेरे साथ खड़ा होता है, चाहे मैं असफल महसूस करूं या निराश हो जाऊं आप हमेशा मेरे साथ रहती हैं. मेरे पंखों के नीचे हवा बनने के लिए धन्यवाद, आपके प्यार और प्रोटेक्शन के लिए बहुत सारा लव. आप मेरी बहन, मेरे भाई, मेरे सब कुछ हैं .. लव यू चांद और वापस आ जाओ.”
View this post on Instagram
नकुल मेहता
नकुल मेहता ने भी अपनी बहन के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. ट्रेडिशनल लुक में सभी बहुत प्यारे लग रहे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने भी रक्षा बंधन के मौके पर एक मजेदार रील बनाया है और अपने भाई से 70 लाख रुपये की डिमांड की है. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
Nisha Rawal से मिलीं बॉयफ्रेंड रोहित सेठिया की पत्नी निधि! Karan Mehra ने अफेयर का लगाया था आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)