'बालकनी में खड़ी थी और मिर्गी का दौरा पड़ा, मर सकती थी...', कांटा लगा गर्ल ने 15 साल की उम्र से झेली मुश्किलें
Shefali Jariwala Struggle: शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. इस शो में उन्हें पसंद किया गया था. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़े स्ट्रगल के बारे में...
Shefali Jariwala Struggle: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को सॉन्ग कांटा लगा के लिए जानते हैं. इस सॉन्ग से उन्होंने सनसनी मचा दी थी. हर तरफ बस शेफाली के ही चर्चे थे. हालांकि, इसके बाद वो इस फेम को बरकरार नहीं रख पाईं. शेफाली जरीवाला को बिग बॉस 13 में भी देखा गया था. एक्ट्रेस ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की थीं.
मुश्किल समय से गुजरीं शेफाली
शेफाली ने सॉन्ग कांटा लगा को लेकर कहा- 'आर्टिस्ट को पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मुझे कांटा लगा से ये पहचान मिली. ये मेरा पहला प्रोजेक्ट था और ये जबरदस्त हिट था. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आज भी मेरे उस गाने से मुझे याद रखें. जब कांटा लगा हुआ था तो हम फाइनेंशियली मुश्किल समय से गुजर रहे थे.'
'मेरे पापा ने सारा पैसा खो दिया था. मेरी मां बैंक में काम कर रही थीं. मेरी बहन कॉलेज में पढ़ रही थी और कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा थी. मेरी मां ने फीस के लिए अपनी चूड़ियां उधार पर रख दी. उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं अपनी मां को इतनी चूड़ियां दिलाऊंगी कि वो डिसाइड न कर सकें कि कौनसी पहननी है.'
एक्ट्रेस को पड़ते थे मिर्गी के दौरे
View this post on Instagram
इसके अलावा शेफाली ने बताया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे. उन्होंने कहा- मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल ईश्यू है. ये जेनेटिक भी हो सकती है. इसमें दौरे के लक्षण होते हैं. ये ज्यादा स्ट्रेस की वजह से होता है जब आपका दिमाग स्ट्रेस हैंडल नहीं कर पाता है. मुझे पहला दौरा तब पड़ा था जब मैं 15 साल की थी. बोर्ड एग्जाम की वजह से मुझे ओवरस्ट्रेस हो गया था.'
'आज के समय में दवाईयां, अच्छे डॉक्टर्स हैं. अब मुझे 20 साल से दौरे नहीं पड़ते. मैं अब दवाईयां नहीं लेती हूं. लाइफस्टाइल चेंजेस की वजह से ये मैनेज हो सकता है जैसे खाना, एक्सरसाइज और मेंटल वर्क. जब आपको दौरे पड़ते हैं तो आप अपनी जीभ काट सकते हो. मुझे दौरा तब पड़ा था जब मैं बालकनी में खड़ी थी. मैं गिर सकती थी और मर सकती थी. आपको पता नहीं होता है कि दौरा कब पड़ेगा.
बेटी गोद लेना चाहती हैं शेफाली
इसके अलावा शेफाली ने बताया कि वो बेटी अडॉप्ट करना चाहती हैं. शेफाली ने कहा- बच्चा गोद लेने का प्रोसेस बहुत लंबा है. फैमिली को समझाना पड़ता है. और कानूनी प्रोसेस के कारण समय लग रहा है. हमने पूरी कोशिश कर ली है. हम इंतजार कर रहे हैं कि हमारे घर कब बेटी आएगी.
ये भी पढ़ें- शूरा खान ने शेयर किया Arbaaz Khan का फनी डांस वीडियो, पति को बर्थडे विश करते हुए लुटाया प्यार