इस वजह से एक बार फिर होगी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 'जंग'?
सूत्रों का कहना है कि यह शो 29 दिसंबर से ऑनएयर होगा. शो को 24 दिसंबर यानी कपिल के रिसेप्शन के बहले ऑनएयर नहीं किया जाएगा. हालांकि, चैनल ने अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं की है.
जल्द टीवी पर वापसी करने वाले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर काफी वक्त से अपने शो की वजह से खबरों में बने हुए हैं. इससे पहले खबरें चल रही थीं कि कपिल 23 दिसंबर को टीवी पर लौट आएंगे लेकिन निर्माताओं ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि यह शो 29 दिसंबर से ऑनएयर होगा. शो को 24 दिसंबर यानी कपिल के रिसेप्शन के पहले ऑनएयर नहीं किया जाएगा. हालांकि, चैनल ने अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं की है.
कपिल ने 5 दिसंबर को सलमान खान के साथ अपने पहले एपिसोड की शूटिंग की. सलमान अपने पिता सलीम खान और भाई सोहेल और अरबाज़ के साथ सेट पर आए थे. दूसरे एपिसोड के लिए रणवीर सिंह के साथ कपिल ने 7 दिसंबर शो के लिए शूटिंग की.
सुनील ग्रोवर भी 'कानपुर वाले खुराना' के साथ टीवी पर आ रहे हैं, यह शो 15 दिसंबर से ऑनएयर होने वाला है. उनके शो में पहले गेस्ट 'सिम्बा' स्टार रणवीर सिंह ही हैं.
बहरहाल, चर्चा का विषय यह है कि कपिल और सुनील अपने-अपने शो के जरिए एक बार फिर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होने जा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि कपिल और सुनील का शो एक ही टाइम पर अलग-अलग चैनल पर दिखाया जाएगा. इस वजह कपिल और सुनील के शो में टीआरपी की जंग होनी लाजमी है.
अब देखना होगा कि कपिल और सुनील के शो में दर्शक किसे ज्यादा पसंद करते हैं.
आपके मुताबिक कौन ज्यादा बेहतर है हमें कमेंट कर के बताएं.