जब 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम करेगी 'द कपिल शर्मा शो' में धमाल
एपिसोड का प्रोमो चैनल की तरफ से शेयर किया गया है. प्रोमो में कपिल देव को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की टांग खींचाई करते हुए देखा जा सकता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. कपिल शर्मा का यह विशेष एपिसोड बहुत सारे मजेदार पलों से साथ भरा हुआ है.
जी हां, कपिल देव और 1983 विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, रोजर बिन्नी, कीर्ति आज़ाद, मदन लाल, सैयद किरमानी, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा और सुनील वालसन जैसे नाम इस बार शो में शामिल होंगे.
एपिसोड का प्रोमो चैनल की तरफ से शेयर किया गया है. प्रोमो में कपिल देव को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की टांग खींचाई करते हुए देखा जा सकता है.
The hilarious exchange between @KapilSharma and the legend @therealkapildev in this World Cup 1983 special episode is sure to leave you in splits! Watch #TheKapilSharmaShow, this Sat-Sun 9.30PM, on #SonyLIV: https://t.co/yqUx9ktMDo#WeLIVToEntertain #ComedyShow @kapilsharmak9 pic.twitter.com/ziP3QecWsX
— SonyLIV (@SonyLIV) March 6, 2019
दोनों के बीच के गुदगुदा देने वाले पल वाकई मजेदार होने वाले हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा को कपिल देव से पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या उन्हें कभी यह अनुमान था कि वह 1983 का विश्व कप जीतेंगे. इस सवाल पर कपिल देव ने कहा, "कभी-कभी हमें अपनी ताकत का एहसास नहीं होता है."
अब सवाल पूछने की बारी कपिल देव की थी! उन्होंने कॉमेडियन की टांग खिचाई करते हुए पूछा कि क्या उन्हें कभी यह अनुमान है कि उनका शो इतना सफल हो जाएगा.
इस बार लगता है कि कपिल शर्मा ये सवाल उनके ऊपर ही भारी पड़ गया.
क्या आप टीम इंडिया की इस रीयूनियन के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट करके बताएं.