सुनील ग्रोवर के साथ अपने 'झगड़े' का कपिन ने किया खंडन, कहा- ये सब मनगढ़ंत हैं
दोनों में जो भी हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे को उनके खास दिनों पर बधाई संदेश देते रहते हैं. हाल ही में सुनील ने कपिल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है.
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को लोकप्रिय टेलीविजन शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट के तौर पर जाना जाता है. बीते दिनों कपिल अपने साथी कलाकार-अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ अपनी बदनाम लड़ाई के चलते भी सुर्खियों में थे. जल्द ही कपिल ने अपने शो के दूसरे सीजन के साथ वापसी की, यह बताया गया था कि सुनील भी जल्द शो में दिखाई देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बजाय, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक और मिनी-सीरीज़ 'कानपुर वाले खुरानाज़' के साथ टीवी पर वापसी की. कपिल ने अरबाज़ खान के चैट शो 'पिंच' में उपस्थिति दर्ज कराई.
जब कपिल से सुनील ग्रोवर के साथ उनकी कथित लड़ाई के बारे में पूछा गया थो तो उन्होंने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया. कपिल ने कहा, "लोगो ने कहा मैंने जूता मारा था, किसी ने कहा टीम ने मेरे आने से पहले खना खा लिया था इसलिए मैं गुस्सा हो गया. आपको मेरी शक्ल देख कर ऐसा लगता है क्या? ये सब चीजें मनगढ़न्त हैं. ना सुनील ने कभी कहा कि मैंने ये बोला और ना ही मैंने. कोई तीसरे इंसान की बात सुन कर चौथा-पांचवां आदमी रिएक्ट कर रहा है. मतलब मेरे बारे में लिख रहे हो तो एक बार मुझ से बात तो कर लो"
कपिल से सुनील के लंबे ट्वीट के बारे में भी सवाल किया गया, जिसमें उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई. इस बारे में बात करते हुए, 'फिरंगी' स्टार ने कहा, "मैं 6-7 बार इसका जवाब दिया. उन्होंने बोला कि मैंने नहीं बुलाया. जबकि, मैंने उन्हें कई बार बुलाया. फिर मुझे लगा ये आदमी आना ही नहीं चाहता है मेरे साथ."
बहरहाल, दोनों में जो भी हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे को उनके खास दिनों पर बधाई संदेश देते रहते हैं. हाल ही में सुनील ने कपिल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है.
प्रोफेशनल लाइफ में सुनील इन दिनों अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'भारत' के साथ अपनी अगली फिल्म की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. अभिनेता सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, सोनाली कुलकर्णी और नोरा फतेही सहित कई सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. भारत इस साल 5 जून को रिलीज की जाएगी.