मुंबई: मेलबर्न से वापसी के दौरान प्लेन में कपिल शर्मा और उनके शो में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित लड़ाई से विवाद गहराया हुआ है. इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ ही कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.
इन दिनों कपिल शर्मा अपने साथी कलाकारों को अपने सेट पर बेहद मिस कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि कपिल अपने शो के सेट पर एक्टर मनोज बाजपेई के सामने फूट-फूट कर रोने लगे थे.
इतना ही नहीं हमारे सूत्रों के मुताबिक, आज के शूट किए गए शो में ऑन एयर कपिल ने कबूल करते हुए कहा, 'एक दोस्त (सुनील ग्रोवर) आजकल नाराज होकर बैठा है.'
इससे ये साफ जाहिर होता है कि कपिल अपने शो पर सुनील ग्रोवर और अपने साथी कलाकारों को मिस कर रहे हैं.
यहां पढ़ें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की तकरार से जुड़ी अहम खबरें
फ्लाइट में झगड़े से लेकर शो छोड़ने तक, जानें- कपिल-सुनील के बीच 'टेंशन' की 10 बड़ी बातें
'द कपिल शर्मा शो' की जगह सोनी पर जल्द आ सकता है सुनील ग्रोवर का शो!
चैनल ने की कपिल-सुनील के बीच सुलह की कोशिश, फिर भी नहीं दिखे 'मशहूर गुलाटी'