कपिल शर्मा ने शादी के 6 महीने बाद दी गुड न्यूज़, प्रेग्नेंट वाइफ गिन्नी चथरत का यूं रख रहे हैं ख्याल
कपिल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही काफी अच्छे मुकाम पर हैं. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चथरत अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरु करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने प्लानिंग भी कर ली हैं.
दुनिया को अपने चुटकुले और किरदार से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर पर बहुत जल्द खुश खबरी आने वाली है. कपिल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही काफी अच्छे मुकाम पर हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चथरत अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरु करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने प्लानिंग भी कर ली हैं. हम बात कर रहे हैं कपिल और गिन्नी की फैमिली प्लानिंग की.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं. जल्द ही कपिल और गिन्नी के घर पर नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नन्हे मेहमान के आने की जानकारी पाने के बाद से कपिल शर्मा ने शो की शूटिंग इस तरह निर्धारित की है कि वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कुछ समय बिता सकें और उनका ख्याल रख सकें.
View this post on Instagram
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि गिन्नी चतरथ भी शूट पर कपिल शर्मा के साथ ही रहती हैं, जिससे वह दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ रह सकें. कपिल शर्मा के अलावा शूटिंग के समय 'द कपिल शर्मा शो' की टीम भी अपनी 'गिन्नी भाभी' का काफी अच्छे से ख्याल रखती है
View this post on Instagram#celebrations #love #blessings #akashshlokawedding ???????? @ginnichatrath
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर, 2018 के दिन एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी पंजाब के जलंधर में हुई थी, जबकि उनका रिसेप्शन अमृतसर, मुंबई और दिल्ली तीन जगहों पर हुआ था. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के कई दिनों बाद मार्च में एम्सटरडम छुट्टियां मनाने भी गए थे.