नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अपनी शादी का अगला रिसेप्शन पार्टी आज दिल्ली में देने जा रहे हैं. कपिल ने अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से पिछले साल 12 दिसंबर को शादी की थी. इससे पहले कपिल मुंबई में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स को पार्टी होस्ट कर चुके हैं.
आज के रिसेप्शन में राजनीति क्षेत्र के लोगों की भागीदारी अधिक रहेगी. मुंबई में दिए कपिल के रिसेप्शन में एक्टर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यण, करण जोहर और कीर्ति सेनन जैसे स्टार्स शामिल हुए थे. दिल्ली में होने वाले कपिल के रिसेप्शन पार्टी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
फिल्म में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके कपिल वर्तमान में 'दी कपिल शर्मा शो 2' के जरिए लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. एक ट्वीट के जरिए इस बात का जिक्र करते हुए कपिल ने लिखा था कि आपके विचार शानदार हैं.
कपिल ने नरेंद्र मोदी के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की थी. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल को जवाब देते हुए लिखा था कि जब कपिल किसी के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हैं तो यह उस व्यक्ति को काफी खुशी देता है और इसमें वह कोई अपवाद नहीं हैं.
कुछ समय बाद टीवी पर वापसी करने वाले कपिल का इंटरटेनमेंट शो टीआरपी के मीटर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. जहां तक आज के रिसेप्शन पार्टी की बात है तो यह देखना बाकी है कि इसमें प्रधानमंत्री शामिल होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें-
इन वजहों से अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' की रिलीज में होगी देरी?
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग गोवा में
देखें वीडियो-