'पांच साल कब निकल गए पता ही नहीं चला...' Kapil Sharma ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी ये बात
Kapil Sharma Ginni Chatrath: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज अपनी पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.
!['पांच साल कब निकल गए पता ही नहीं चला...' Kapil Sharma ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी ये बात kapil sharma and ginni chatrath wedding anniversary see comedian Post 'पांच साल कब निकल गए पता ही नहीं चला...' Kapil Sharma ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/d6dc76603a35e53ecc26d9b18c0826321702386043291618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma And Ginni Chatrath Wedding Anniversary: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज अपनी पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.
कपिल शर्मा ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार
कपिल ने गिन्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- '5 साल कब निकल गए पता ही नहीं चला, ऐसे लगता है जैसे अभी 50 साल पहले की बात है, हैप्पी एनिवर्सरी मिसेज शर्मा, लव यू हमेशा गिन्नी चतरथ'.
बता दें कि गिन्नी और कपिल शर्मा ने एक नहीं बल्कि दो-दो रीति रिवाजों से शादी की थी. पहले उन्होंने सिख सेरेमनी से और दूसरी बार उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से गिन्नी चतरथ को वाइफ बनाया था. सोशल मीडिया इस कपल की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.
गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा को हुए 5 साल
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को 12 दिसबंर 2023 में 5 साल हो चुके हैं. वहीं कपिल शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फैंस उनकी फैमिली को भी बेशुमार प्यार देते हैं. कपिल ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. इन दोनों ने अपनी इस बार पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
अनायरा और त्रिशान के पेरेंट्स हैं कपिल और गिन्नी
कपिल अक्सर गिन्नी के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही वो कई इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा कर चुके हैं. कपिल उस वक्त थिएटर करते थे और अक्सर दूसरे कॉलेजों में भी जाते थे. तभी उनकी मुलाकात गिन्नी से हुई थी. बता दें कि कपिल और गिन्नी दो बच्चों अनायरा और त्रिशान के पेरेंट्स हैं.
यह भी पढ़ें: सनी देओल के साथ की पहली फिल्म, फिर 12 साल बड़े एक्टर के साथ दिए इंटीमेट सीन, जानें Tripti Dimri के बारे में सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)