The Kapil Sharma Show Update: कपिल शर्मा संग तापसी पन्नू ने की खूब मस्ती, दर्शक हंस-हंस कर हुए लोटपोट
The Kapil Sharma Show Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 16 अक्टूबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में नजर आईं. दोनों ने मिलकर सेट पर खूब मस्ती की.
The Kapil Sharma Show Update: 16 अक्टूबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने द कपिल शर्मा शो की शुरुआत दशहरे की शुभकामओं के साथ की. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को सेट पर बुलाया. उनको कपिल शर्मा ने रश्मि रॉकेट फिल्म के लिए गुड लक विश किया. तापसी पन्नू ने बताया कि कैसे वो एथलिटों के जेंडर टेस्ट से संबंधित विषय पर काम करना चाहती थी. फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) में तापसी पन्नू स्टंट सीन करती हुईं नजर आ रही हैं. स्टंट सीन के लिए तापसी पन्नू ने कैसे तैयारी की कपिल शर्मा उसका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए.
रश्मि रॉकेट टीम का द कपिल शर्मा शो में धमाल
कपिल ने उसके बाद रश्मि रॉकेट के बाकी कास्ट को स्टेज पर बुलाया. प्रियांशु पेनयुली, अभिषेक बनर्जी और सुप्रिया पाठक ने स्टेज पर तापसी पन्नू को ज्वॉइन किया. कपिल शर्मा ने फिल्म के बाकी कास्ट के संग भी खूब जोक्स किए. उसके बाद अमित त्रिवेदी ने खूबसूरत सॉन्ग जिंदगी तेरे नाम के संग एंट्री की. दामोदर ने शो में एक बेहद ही फनी सेग्मेंट खेला इस दौरान उन्होंने गेस्ट पर जोक किए. उन्होंने सुप्रिया पाठक की तुलना जैकी श्रॉफ से तुलना की और एक्ट्रेस को उनके अंदाज में डायलॉग बलने के लिए कहा.
View this post on Instagram
कुछ ही देर में दामोदर वहां से चले घए और कपिल शर्मा नेक्स्ट सेग्मेंट की तरफ बढ़ गए जहां उन्होंने उन फनी कमेंट्स को पढ़ें जो कलाकारों को सोशल मीडिया पर मिलता है. कुछ कमेंट्स तो इतने आकर्षक थे कि कपिल शर्मा और गेस्ट दोनों ने ही उनकी तारीफ की.
तापसी पन्नू ने एक सुपरहीरो वाली फिल्म में काम करने की इच्छा जताई. कपल शर्मा ने दर्शकों से पूछा किस तरह का सुपरपावर आप रखना चाहते हैं इस पर उन्हें कई फनी जवाब मिले. दर्शकों में से एक ने कहा कि वो कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपने आर्ट वर्क को दिखाया.
ये भी पढ़ें..