मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत इन नामी हस्तियों ने जताया अरुण जेटली के निधन पर शोक
अरुण जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए अनेक ऐसे फैसले लिए जिसे देश के इतिहास में सालों तक याद किया जाएगा.
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज एम्स में निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. बता दें कि शुक्रवार को ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. जानकारी दें कि अरुण जेटली (66) को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. अरुण जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए अनेक ऐसे फैसले लिए जिसे देश के इतिहास में सालों तक याद किया जाएगा.
देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के निधन पर फनाकारों की भी टिप्पणियां आने लगी हैं. टीवी और बॉलीवुड के कलाकार अलग-अलग तरीके से जेटली के प्रति अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत कर रेह हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
saddened by the passing away of mr @arunjaitley ji. A great n dynamic leader. U will b missed sir. RIP #arunjaitley ???? pic.twitter.com/eBbGH0NOjr
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 24, 2019
ट्वीट करते हुए अदनान सामी ने लिखा, ''अरुण जेटली के निथन पर दुखी हूं. वह एक महान और गतिशील नेता रहे हैं. आप हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.''
अरुण जेटली के निधन पर तमाम बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने दुख जताया है. इस दुखद खबर के मिलते ही वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि देश के लिए उन्होंने जो भी किया उसे हमेशा याद किया जाएगा. वरुण ने लिखा, ''ईश्वर अरुण जेटली की आत्मा को शांति दे. आपके द्वारा की गई हर चीज के लिए शुक्रिया, आप हमेशा याद किए जाएंगे. परिवार के प्रति संवेदना.''
#ripArunJaitley thank u for everything u will be missed sir. Condolences to the family
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 24, 2019
सिंगर अदनान सामी ने भी जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं. वो एक बेहद खूबसूरत आत्मा थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.''
Saddened to learn the news of Arun Jaitley ji’s passing away. He was a very kind soul. Rest in Peace.???? #ArunJaitley
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली लंबे समय से बीमार थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था. सौम्य, सुशील, अपनी बात स्पष्टता के साथ कहने वाले और राजनीतिक तौर पर उत्कृष्ट रणनीतिकार रहे जेटली बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जिनकी चार दशक की शानदार राजनीतिक पारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते समय से पहले समाप्त हो गई.