मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्म और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर को शादी जलंधर में शादी रचाई थी. बीती रात कपिल और गिन्नी और अमृतसर में अपने रिसेप्शन के मेजबान बने थे. पहले कपिल और गिन्नी ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. बाद में उनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई, अगले दिन कपिल और गिन्नी ने आनंद कारज की रस्म अदा की.
इस दौरान दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं. वहीं कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी.
बीती रात हुए कपिल और गिन्नी के रिसेप्शन की चंद तस्वीरें यहां हम आपको दिखा रहे हैं. रिसेप्शन के दौरान कपिल और गिन्नी काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. तस्वीरों में, कपिल मैरून रंग के सुनहरे प्रिंट वाली शेरवानी में जच रहे थें. वहीं दूसरी ओर गिन्नी मिंट ग्रीन के शरारे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
प्री-वेडिंग सेरेमनी
बता दें प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन कुछ दिन पहले ही गिन्नी की चूड़ी सेरेमनी और दोनों परिवारों की तरफ से आयोजित माता की चौकी के साथ शुरू हो गया था. इस कपल ने अपने संगीत में मेहंदी की रस्में भी अदा कीं.
ऐसी हुई थी पहली मुलाकात
साला 2005 में पहली बार कपिल शर्मा की मुलाकात गिन्नी से हुई थी. उस दौरान गिन्नी एचएमवी कॉलेज जालंधर में पढ़ाई कर रही थीं. उस दौरान कपिल गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन देने गए थे. कपिल बताते हैं कि उस दौरान गिन्नी 19 साल की थीं और वह 24 साल के थे. उस दौरान गिन्नी ने कपिल की काफी हेल्प की थी. यही वक्त था जब कपिल, गिन्नी को अपना दिल दे बैठे थे.
कैसे हुआ था प्यार
कपिल ने अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए बताया है कि उन्होंने गिन्नी से शादी का प्रपोजल उनसे पहले उनके पिता को भेजा था. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, "जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का रिश्ता लेकर गिन्नी की फैमिली के पास गईं, लेकिन वह रिजेक्ट कर दिया गया. इनके पापा जी ने बड़े प्यार से बोला, 'शट अप' इसके बाद मैं अपने काम में बिजी हो गया, जबकि गिन्नी अपनी एमबीए की पढ़ाई में मशगूल हो गईं. मुझे लगता है कि शादी के ऑफर्स को नज़रअंदाज़ करने के लिए ही गिन्नी पढ़ाई करती रहीं."