Advance Tax Payment FY24: 2024 के लिए टॉप सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में इस बार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब बन गए हैं. वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा इस लिस्ट में टीवी के हाईएस्ट टैक्स पेयर बन गए हैं. यहां तक कि कपिल शर्मा ने इस मामले में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान और कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, कपिल शर्मा ने FY24 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स चुका है. वहीं शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये टैक्स चुकाकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. 'GOAT' स्टार थलापति विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया है. इसके बाद सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. वहीं दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये के कर भुगतान के साथ चौथे स्थान पर हैं.
कभी 500 रुपये मिली थी पहली सैलरी
बता दें कि कपिल शर्मा सिर्फ 16 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने होमटाउन अमृतसर में एक टेलीफोन बूथ में काम किया था जहां उन्होंने उनकी पहली सैलरी 500 रुपये मिली थी. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, कपिल ने अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर में कदम रखा और बाद में 2007 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में भाग लेने के लिए मुंबई आए. वे इस शो के विनर रहे थे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
टीवी के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं कपिल शर्मा
उन्होंने 2013 में अपने टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को होस्ट करना शुरू किया. 2016 में, शो टीवी चैनलों पर चला गया और बाद में इसका नाम द कपिल शर्मा शो रखा गया. इसके साथ ही वह टेलीविजन के सबसे सफल और अमीर सितारों में से एक बन गये. उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया, हालांकि, उनकी केवल एक फिल्म किस किसको प्यार करूं बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
कपिल की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है
इस साल, कपिल ने टेलीविजन को छोड़ दिया था. और उनरा शो नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हुआ. द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर साप्ताहिक एपिसोड में स्ट्रीम हुआ और इस तरह, यह दुनिया भर के 192 देशों तक पहुंच गया. हालिया शो के लिए, कपिल ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली थी. कपिल आज एक शानदार लाइफ जीते हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है.
मुंबई में करोड़ों के घर में रहते हैं कपिल शर्मा
मैजिकब्रिक्स के मुताबिक कपिल शर्मा मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में रहते हैं. इस पॉश इलाके में आलिया भट्ट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मीका सिंह और सोनू सूद जैसी सेलिब्रिटीज के भी घर हैं. कपिल के मुंबई में आलीशान घर की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा कपिल के पास पंजाब में एक फार्महाउस भी है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा कई लग्जरी गाड़ियो के भी मालिक हैं उनके लैविश कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस 350, रेंज रोवर इवोर, एक वोल्वो एक्स सी 90 और एक फैंसी वैनिटी वैन शामिल है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार कभी भरते थे सबसे ज्यादा टैक्स, लगातार फ्लॉप फिल्मों ने किया लिस्ट से बाहर