Kapil Sharma Birthday: कपिल शर्मा के बर्थडे पर वाइफ गिन्नी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, स्पेशल नोट लिखकर यूं की पति की टांग खिंचाई
Kapil Sharma Birthday: टीवी और बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से राज करने वाले कपिल शर्मा आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में कॉमेडियन की वाइफ ने उनके साथ खास तस्वीरें शेयर की.

Happy Birthday Kapil Sharma: पंजाब के अमृतसर से निकलकर मुंबई में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. आज कपिल को कॉमेडी का किंग कहा जाता है. 2 अप्रैल को कपिल अपना बर्थडे सेलिब्रेटि कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के साथ अब उनकी वाइफ ने भी कॉमेडियन को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.
कपिल शर्मा के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
गिन्नी चतरथ यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा के साथ कुछ रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. गिन्नी ने कपिल को दो तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आए. गिन्नी जहां ब्लैक ड्रैस में कहर ढा रही हैं. वहीं कपिल ने ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहना है. दोनों की केमिस्ट्री तस्वीर में देखते ही बन रही है.
View this post on Instagram
कैप्शन में गिन्नी ने कपिल के लिए लिखी ये खास बात
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गिन्नी ने कैप्शन भी बेहद खास लिखा है. उन्होंने स्पेशल नोट लिखते हुए कपिल को बर्थडे तो विश किया ही साथ ही उनकी खूब टांग खिंचाई भी की. दरअसल तस्वीरें शेयर करते हुए गिन्नी ने लिखा कि, ‘उस आदमी को जन्मदिन की बधाई जिसके पास दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी है...’
कपिल ने यूं दिया पत्नी को रिप्लाई
वहीं पत्नी की विश पर कपिल ने भी रिप्लाई किया औऱ कमेंट करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू सो मच मिसेज शर्मा...लव यू...’कपिल शर्मा और गिन्नी ने 12 दिसंबर साल 2018 को शादी की थी. दोनों आज एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स बन चुके हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
इस शो में नजर आ रहे हैं कपिल शर्मा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसका पहला एपिसोड भी टेलीकास्ट हो चुका है. इस एपिसोड में एक्टर रणबीर कपूर नजर आए थे. जिन्होंने शो पर अपनी पर्सनल लाइफ के खूब राज खोले. बता दें कि अब सुनील ग्रोवर भी कपिल शर्मा के साथ वापस जुड़ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को साथ में देखकर फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बताते चलें कि कपिल शर्मा हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ में नजर आए हैं. जिसमें उनके साथ करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ भी हैं.
ये भी पढ़ें –
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

