कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को करवाया इंतजार, कैंसिल हुआ शूट
कपिल शर्मा के लिए ये साल काफी मुश्किलों भरा रहा है. 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद कपिल चर्चा में आ गए थे.
![कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को करवाया इंतजार, कैंसिल हुआ शूट Kapil Sharma cancel shoot on Akshay Kumar great india laughter challenge show कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को करवाया इंतजार, कैंसिल हुआ शूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/15123220/9110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही सुनील ग्रोवर के साथ नया शो लाने का एलान किया था. लेकिन लगता है कि कपिल शर्मा की मुश्किलें इतनी जल्दी कम नहीं होने वाली हैं. कपिल शर्मा की वजह से स्टार अभिनेता अक्षय कुमार को इंतजार करना पड़ गया और उनके शो की शूटिंग नहीं हो पाई.
बता दें कि कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' पर जाने वाले थे. लेकिन कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने के चलते इस एपिसोड को शूट नहीं किया जा सका. साथ ही शो की टीम को कपिल शर्मा की वजह से काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा. इस शो में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य जज की भूमिका निभा रहे हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी ने ब्रेक लगाने का फैसला किया था. शो बंद होने से पहले कपिल शर्मा शूट कैंसिल होने के लिए ही सुर्खियों में बने हुए थे. कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने के चलते शो पर शाहरुख खान, अजय देवगन और अनील कपूर जैसे स्टार अभिनेताओं को अपना प्रमोशन कैसिंल करना पड़ा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा के लिए ये साल काफी मुश्किलों भरा रहा है. 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद कपिल चर्चा में आ गए थे. कपिल ने हाल ही में खुलासा किया था इस झगड़े की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)