38 साल के हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, दोस्तों के साथ जमकर मनाया जश्न
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज 38 के हो गए हैं. कपिल के जन्मदिन के मौके पर उनके को-स्टार्स और दोस्तों ने जमकर सेलिब्रेशन किया.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं. कपिल के को-स्टार्स और दोस्तों ने आधी रात को कपिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया. मिका सिंह, रिचा शर्मा, नवराज हंस से लेकर राघव सच्चर और 'द कपिल शर्मा शो' की टीम ने जमकर धमाल मचाया. कपिल के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी मां और गिन्नी चतरथ ने भी शिरकत की. कुल मिलाकर आज का दिन कपिल के लिए एक यादगार दिन बन गया.
कपिल के फैंस भी अपने फेवरेट स्टार को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने बधाई देने वालों का तांता लग गया है. लाफ्टर शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल आज भारत के लाफ्टर किंग बन गए हैं. कपिल ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हालिस किया है कई लोग सिर्फ उसके सपने ही देखते रह जाते हैं.
सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद कपिल के शो की टीआरपी में तेजी से गिरावट आई थी. आखिर में ये शो ऑफ एयर हो गया था, जिसके बाद कपिल डिप्रेशन में चले गए थे. बाद में कपिल ने बेंगलुरु के एक आश्रम में जाकर अपना इलाज भी करवाया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद कपिल ने फिर से छोटे पर्दे पर वापसी की और अपना पुराना मुकाम किया.
घंटी बजाओ: कुंए के किनारे आम आदमी की सुन्न करती बेबसी