Kapil Sharma Viral Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज कॉमेडी के बादशाह कहे जाते हैं. उनका शो खूब पसंद किया जाता है और काफी ट्रेंड में रहता है. कपिल ने अपनी कॉमेडी के दम पर करोड़ों की नेटवर्थ बना ली है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उनकी कॉमेडी को खास पसंद नहीं किया जाता था. अब उसी दौर का एक वीडियो सामने आया है.
कपिल शर्मा का एक पुराने रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जजेस उनकी परफॉर्मेंस को जज करते दिख रहे हैं. इस खास एपिसोड में कोरियोग्राफर सरोज खान भी नजर आईं. सरोज खान ने कपिल की कॉमेडी को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कपिल को 4 नंबर दिए थे.
सरोज को पसंद नहीं आई कपिल की कॉमेडी
वीडियो में सरोज पूछ रही हैं कि कपिल, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर तीनों एक ही स्कूल से आए हैं? तो कपिल कहते हैं नहीं एक शहर से हैं. फिर सरोज कहती हैं कि तो क्या आप लोगों को ऐसे पीछे जाकर टिपिकल बोलना सिखाया जाता है? तो कपिल ने कहा कि मैं आप कोरियोग्राफर हैं तो आपको इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. आपको कमर की लचक दिखा रहे थे. तो ये सुनकर सरोज ने कहा कि अगर ये ही लचक आप कॉमेडी में लाते तो? फिर कपिल ने कहा कि मैम कॉमेडी तो हो ही नहीं रही, 6 नंबर मिल रहे हैं तो हमने सोचा कि शायद डांस से बात बन जाए.
सरोज ने कहा- 'मैंने बहुत एंजॉय नहीं किया लेकिन चंदन और राजीव की परफॉर्मेंस से ज्यादा एंजॉय किया. सॉरी.' ये कहते हुए उन्होंने कपिल को 4 नंबर दे दिए.
इसके बाद जावेद जाफरी ने कहा- आपके अंदाज से ही कैप्चर हो जाना चाहिए. जैसे आप बोलना शुरू करें तो लगे कि हां कुछ बोल रहे हैं. अंदाज ही वैसा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Dacoit Poster: मृणाल ठाकुर से 'धोखा' का बदला लेंगे अदिवि शेष, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज