नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की खराब तबीयत को देखते हुए सोनी टीवी की ओर से उनके शो को कुछ दिन के लिए ऑफएयर कर दिया है. कपिल शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर जा रहे हैं.
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्ट्ल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा है, ''हां, मैं कुछ दिन आराम करने जा रहा हूं. कुछ दिनों के लिए मेरे शो के एपिसोड टेलीकास्ट नहीं होंगे, क्योंकि ऐसे समय में मैं अपनी हेल्थ को एग्नोर नहीं कर सकता. मेरी मूवी भी जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं ऐसे में मेरे लिए आने वाला वक्त और ज्यादा व्यस्त होने वाला है.''
कपिल शर्मा ने आगे कहा है, ''मैं जल्द ही पूरी एनर्जी के साथ शो को वापस लेकर आऊंगा. मैं चैनल का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे बिना किसी प्रेशर के ब्रेक दे दिया है.''
बता दें कि पिछले काफी समय कपिल शर्मा की तबीयत ठीक नहीं चल रही है और वह स्ट्रेस और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसी वजह से उनके शो की शूटिंग कई बार कैंसिल हो चुकी है.
'द कपिल शर्मा शो' पर चैनल ने लगाया ब्रेक, यहां जानें सारी वजहें...
इतना ही नहीं शूटिंग कैंसिल होने के चलते शाहरुख खान, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, अजय देवगन जैसे बड़े फिल्मी सितारों को बिना प्रमोशन के ही उनके शो के सेट से वापस लौट जाना पड़ा था.
सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही कपिल शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनका शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 से भी बाहर हो गया था. हम उम्मीद करते हैं कि कपिल शर्मा जल्द से जल्द ठीक होकर अपने फैंस को एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने का मौका देंगे.