कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नया मेहमान आने के बाद से दोनों की लाइफ में काफी बदलाव आ गया है. अपनी बेबी गर्ल के डायपर बदलने से लेकर रात में जागने तक दोनों अपने बेटी के लिए सबकुछ कर रहे हैं. इस बच्ची ने उनके जीवन में कई सारी खुशियां ला दी हैं. दो दिन पहले यानी 10 जून को ये बेबी गर्ल छह महीने की हो गई है. इस मौके पर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के अलावा उनकी बेटी की एक तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


यह तस्वीर दो तस्वीरों का कोलाज है. एक तरफ कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अपनी बेटी को गोद में लेकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफी उनकी बेटी अनायरा शर्मा की तस्वीर है. इसमें उनकी बेटी के चेहर पर काफी प्यारी स्माइल दिखाई दे रही है. वह एक एंजल की तरह दिखाई दे रही है. बेबी ने पीले रंग का फ्रॉक पहना हुआ है और इसी रंग का हैयरबैंड पहना हुआ है.


यहां देखिए कपिल की बेटी अनायरा का सोलो फोटो-





आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी. इसके साल बाद उनकी शादी की सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को उनकी बेटी का जन्म हुआ. कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. 15 जनवरी 2020 को कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनकी बेटी अकेली थी. कपिल शर्मा ने इसके कैप्शन में लिखा, 'हमारे दिल के टुकड़े अनायरा शर्मा से मिलिए. आभार.'


आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इसे लेकर वह काफी खुश है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही  'द कपिल शर्मा शो'  की शूटिंग शुरू होने वाली है.


कैटरीना कैफ ने किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो