दृष्टि बाधित लोगों की मदद के लिए अागे आए कपिल शर्मा, 100 साइकिलें करेंगे डोनेट
नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद भले ही कपिल शर्मा के बुरे दिन चल रहे हों, लेकिन दृष्टि बाधित लोगों की मदद के लिए कपिल शर्मा ने एक बड़ा फैसला किया है. कपिल शर्मा ने ज्ञानम गंगा नाम के एनजीओ को 100 साइकिलें डोनेट करने वाले है.
आपको बता दें कि यह एनजीओ साइकिल के जरिए समाज में दृष्टि बाधित लोगों के बारे में जागरुकता लाने का काम करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा इस बात की जानकारी अपने शो के अगले एपिसोड में दे सकते हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा यह ऐलान एनजीओ के लोगों की मौजूदगी में ही करेंगे.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है 'ज्ञानम गंगा के लोगों के लिए मेरी तरफ से यह एक छोटी सी मदद होगी. उनका हमारे शो में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. 'मैं' हमेशा से ही लोगों की मदद करने वाले समूहों का साथ देना चाहता हूं.'
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा का शो की टीम का अहम हिस्सा रहे सुनील ग्रोवर से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो में आना बंद कर दिया था. सुनील के साथ अली असगर और सुंगधा मिश्रा ने भी कपिल के शो अलविदा कह दिया था.
हाल ही में कपिल शर्मा को बीमार होने के चलते सेट से बिना शूटिंग के ही वापस जाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाहरुख और अनुष्का को बिना प्रमोशन के ही कपिल के सेट से वापस लौटना पड़ा.
कपिल शर्मा हुए हॉस्पिटलाइज, बिना शूटिंग किए कपिल के शो के सेट से घर लौटे शाहरुख खान