Kapil Sharma Ramp Walk With Daughter: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा काफी पॉपुलर हैं. वे अपने शो कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा से घर-घर फेमस हैं और लोगों को खूब हंसाते भी हैं. कपिल ने कई फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल कॉमेडियन किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एक्टर ने एक इवेंट में अपनी प्यारी सी बेटी के साथ रैंप वॉक किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


कपिल शर्मा ने बेटी संग किया रैम्प वॉक
संडे नाइट कपिल शर्मा एक इवेंट में अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक करते नजर आए. इस दौरान अपनी नन्ही परी का हाथ थामे कपिल ने रैंप पर वॉक किया. पापा-बेटी की जोड़ी ब्लैक आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थी. इस दौरान कपिल ने ऑडियंस की तरफ हाथ हिलाया और अपनी बेटी को भी ऐसा करने के लिए कहा. इतना ही नहीं कपिल ने बेटी अनायरा को फ्लाइंग किस देने के लिए भी कहा. इस पर अनायरा ने पापा की बात मानते हुए क्यूट अंदाज में फ्लाइंग किस किया. कपिल और उनकी बेटी की ये प्यारी वीडियो इंटरनेट पर दिल जीत रही है.


 






 


कपिल और उनकी बेटी की वीडियो पर फैंस बरसा रहे प्यार
 कपिल और उनकी बेटी की वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, " ये तो अब्दु रोजिक की छोटी बहन लग रही है." एक और ने लिखा, " ये तो गिन्नी की तरह दिखती है." एक अन्य ने लिखा," बच्ची कितनी मासूम और प्यारी लग रही है, कपिल की बेटी है इसलिए नहीं..लेकिन बच्ची सच में बहुत क्यूट है." 






भारती ने भी बेटे गोला संग किया रैम्प वॉक
इस इवेंट में कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ रैंप वॉक करती नजर आईं. हालांकि भारती के साथ इस दौरान कृष्णआ अभिषेक गोला को गोद में उठाए रैंप पर दिखे. भारती और उनके बेटे गोला के रैम्प वॉक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ें- YRKKH Spoiler Alert: वक्त के साथ मजबूत हो रहा अबीर-अभि का रिश्ता, क्या आरोही नन्ही रूही को बनाएगी बाप बेटे को अलग करने का हथियार?