The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों द कपिल शर्मा शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में कपिल शर्मा की टीम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हैं. पिछले सीजन की तरह कपिल के शो का नया सीजन भी धमाकेदार चल रहा है. फिलहाल, द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट कपिल ने शो की बाद की अपने रुटीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फैंस भी अपने चहेते कॉमेडियन की इस बात को सुन दंग रह जाएंगे. 


हाल में कपिल शर्मा के शो पर कुछ टीवी एंकर्स ने शिरकत की थी, इसके अलावा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मेजबान भी वहां पहुंचे थे. इस एपिसोड में कपिल और उनकी टीम ने मेहमानों का जमकर मनोरंजन किया जिसमें कपिल शर्मा ने बताया कि, शो के बाद वो किसी से बात करना पसंद नहीं करते हैं."  


शो के बाद बिल्कुल खामोश रहता हूं
कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि, "शो के बाद मैं अक्सर चुप रहता हूं, शो में इतना बड़बड़ाने के बाद किसी से बात करने का मन नहीं करता है. यहां तक कि मेरी पत्नी गिन्नी भी हमेशा इस बात की शिकायत करती है और समझती नहीं है. जब भी मैं घर वापस जाता हूं और मैं चुप रहता हूं तो वो सोचती हैं कि मैं उससे बात क्यों नहीं कर रहा हूं और ऐसा नहीं है कि मैं नहीं चाहता, बस मुझे थोड़ी देर चुप रहने की जरूरत होती है."


कुछ ऐसा है कपिल का परिवार
ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा ने घरेलू बातों का जिक्र किया हो, सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत में भी वो अक्सर पत्नी गिन्नी और बच्चों की बात करते नजर आते हैं. इसके अलावा शो में अकसर कपिल शर्मा की मां दर्शकों के बीच बैठी नजर आती हैं. कपिल मां के साथ भी खूब हंसी-मजाक करते हैं. हालांकि, अभी तक गिन्नी और उनके बच्चों ने शो में एंट्री नहीं की है. फैंस को भी कपिल शर्मा की फैमिली के शो में आने का बेसब्री से इंतजार है. 


यह भी पढ़ें- Kili Paul Video: 'परदेसिया' पर थिरके किली पॉल के कदम, वीडियो देख आ जाएगी आपको 90s के म्यूजिक की याद