Kapil Sharma on Nadir Ali: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के साथ काम करने की इच्छा जताई है. इस बात का खुलासा यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां कपिल शर्मा उनके साथ कॉल पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. 


नादिर अली के बहुत फैन हैं कपिल शर्मा
वीडियो में सुना जा सकता है कि कपिल नादिर से कहते हैं कि 'कैसे हो आप  नादिर? मैं आपको बहुत पसंद करता हूं. मैं अभी आपका शो देख रहा था. आप बहुत अच्छा शो करते हैं. मैं चाहता हूं कि हम कभी साथ में एक शो करें. हम दुबई में कर सकते हैं' कपिल आगे कहते हैं कि 'मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि 'मैं अमरीतसर से हूं. मेरे पिता का जन्म यहीं हुआ था. लेकिन मेरे दादाजी लाहौर के रहने वाले थे. मुझे पता है आप भी लाहौर से ही हैं. मेरी कई यादें लाहौर से जुड़ी हैं.'



साथ काम करने की जताई इच्छा 
नादिर की तारीफ करते हुए कपिल कहते हैं कि 'भाई मैं आपको बहुत पसंद करता हूं. मिलते हैं जल्द नादिर. हम एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो मैं चाहता हूं कि आप भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें. मैं दुबई पहुंचकर आपको कॉल करता हूं.' वहीं इसपर सहमति जताते हुए नादिर ने कहा कि 'जरूर मिलेंगे कपिल भाई, ये कोई कहने की बात नहीं है.'


मां ने भी दिया आशीर्वाद
इसके बाद कपिल ने नादिर की मां से भी बात की. नादिर की मां ने कॉमेडियन जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'बेटा मैं आपका शो फॉलो करती हैं. आप बहुत अच्छा काम करते हैं. हमेशा खुश रहिए.'


खुशी से धूम उठे फैंस
वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इन दो मशहूर कॉमेडियन के कोलैबोरेशन को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'ये होता है प्यार.' तो वहीं किसी अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में कहा कि 'माशाअल्हा... क्या बात है. कपिल भाई और आपको जब एक साथ एक फ्रेम में देखने को मिलेगा तो मजा आ जाएगा.'




ये भी पढ़ें: Bramayugam Box Office Collection Day 4: 'भ्रमयुगम' ने छुड़ाए 'ईगल' और 'लाल सलाम' के छक्के! ममूटी की फिल्म ने संडे को किया धांसू कलेक्शन