कभी 500 रुपये थी सैलरी, अब हर एपिसोड से वसूलता है करोड़ो में फीस, कॉमेडी का किंग है ये TV स्टार, पहचाना?
Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर-कॉमेडियन की पहली सैलरी 500 रुपये थी. वहीं आज वे अपने एक एपिसोड से करोड़ों में फीस वसूलते हैं.
![कभी 500 रुपये थी सैलरी, अब हर एपिसोड से वसूलता है करोड़ो में फीस, कॉमेडी का किंग है ये TV स्टार, पहचाना? Kapil Sharma First Salary was 500 rupees now charge crores for The Great Indian Kapil Show per episode कभी 500 रुपये थी सैलरी, अब हर एपिसोड से वसूलता है करोड़ो में फीस, कॉमेडी का किंग है ये TV स्टार, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/9c22ce82487a94430092d2a927fd8bb51715419248296209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Fees Per Episode: एक वक्त था जब कॉमेडियन फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे या वे स्टेज शो करते दिखते थे. लेकिन अब वक्त बदल चुका है आज ये कॉमेडी कलाकार भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. यहां तक कि आज ये कॉमेडियन बड़े सेलेब्स बन चुके हैं और अपने दम पर शो चला रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक कॉमेडी के बेताज बादशाह के बारे में बताएंगें जिसने कभी 500 रुपये की नौकरी की थी. हालांकि आज ये एक एपिसोड के लिए करोड़ों में फीस वसूलता है.
कपिल शर्मा की पहली सैलरी मात्र 500 रुपये थी
ये कोई और नहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हैं. 1981 में जन्मे, कपिल जब 16 साल के थे तभी उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद कपिल ने अपने परिवार का आर्थिक मदद करने के लिए कपिल ने अपने होमटाउन अमृतसर में एक टेलीफोन बूथ पर काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी.
इस शो के बाद बदली कपिल की लाइफ
स्कूल के बाद, कपिल ने अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर करना शुरू किया और इसी दौरान उन्होंने अपनी कॉमेडी के टैलेंट को भी दिखाना शुरू कर दिया. 2007 में 26 साल की उम्र में कपिल ने ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3’ में पार्टिसिपेट किया था और वे इस शो के विनर रहे थे. इसके बाद तो जैसे कपिल की लाइफ ही चेंज हो गई और फिर वे देखते ही देखते कॉमेडी के बेताज बादशाह बन गए. साल 2013 से कपिल शर्मा टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को होस्ट कर रहे हैं. 2016 में, शो टीवी चैनलों पर चला गया और इसे ‘द कपिल शर्मा शो’ का नाम दिया गया.
View this post on Instagram
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से वसूल रहे करोड़ो में फीस
फिलहाल कपिल शर्मा टीवी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूव कर चुके हैं और वे नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट कर रहे हैं और हमेशा की तरह ऑडियंस को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रहे हैं. उनका ये शो 192 देशों में टेलीकास्ट हो रहा है. वहीं कॉमेडियन कथित तौर पर इस शो के हर एपिसोड से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. 500 रुपये की पहली सैलरी से हर एपिसोज के 5 करोड़ फीस वसूलने की कपिल की ये जर्नी वाकई हैरान कर देने वाली है.
यह भी पढ़ें: दो फोन, 20 से ज्यादा ईमेल का इस्तेमाल कर रहे थे 'तारक मेहता... के सोढ़ी', पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)