The Kapil Sharma Show: तब्बू के साथ फ्लर्ट करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, अजय देवगन के जवाब पर हुई बोलती बंद
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा एक्ट्रेस तब्बू संग फ्लर्ट कर रहे थे. इस बीच एक्टर अजय देवगन ने उन्हें ऐसा तंज कसा कि, उनकी बोलती बंद हो गई.

The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन के सबसे पसंदीदी रिएलिटी शोज में से एक हैं, जहां अक्सर सितारों का तांता लगा रहता है. हर हफ्ते शो में कोई न कोई सेलिब्रिटी जरूर आता है. आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), एक्ट्रेसेस तब्बू (Tabu), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और श्रिया सरन (Shriya Saran) नजर आएंगे. इसका लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
कपिल शर्मा ने तब्बू संग किया फ्लर्ट
सोनी चैनल के द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक्ट्रेस तब्बू के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में आने वाली सभी अभिनेत्रियों के साथ कपिल शर्मा फ्लर्ट करते हैं. ऐसे में वह तब्बू को कैसे छोड़ सकते हैं. वह तब्बू के साथ फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, “तब्बू मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं. आपकी आंखें बहुत नशीली हैं. आपकी आंखों में देखकर बंदा ड्रंक एंड ड्राइव के केस में अंदर हो सकता है.”
अजय देवगन ने की बोलती बंद
कपिल शर्मा का तब्बू के साथ फ्लर्ट करने पर अजय देवगन कॉमेडियन के मजे ले लेते हैं. वह उनसे कहते हैं, “और मेरी आंखों में गन्ने का जूस भरा हुआ है.” ये सुनकर कपिल का मुंह बंद हो जाता है. प्रोमो में कपिल अजय से ये भी कहते नजर आते हैं. कपिल अजय से कहते हैं, “आपको मेरी खुशी देखी नहीं जाती भाई साहब. रकुल आ जाए, नोरा आ जाए, आज तब्बू जी आईं, तब भी बीच में.” इसके अलावा श्रिया सरन के इंस्टा पोस्ट्स पर आए कमेंट्स के बारे में पढ़कर बताते हैं.
दृश्यम 2 की रिलीज डेट
अजय देवगन, तब्बू, इशिता और श्रिया सरन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे थे. ये फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BB16: अर्चना की सलमान ने कराई शो में वापसी, ट्विटर पर हुए ट्रेंड, फैंस बोले- 'भाई ने दिल जीत लिया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
