Kapil Sharma: पूरे देश में गणपति चतुर्थी की धूम है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी बड़े धूम-धाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं. देशभर में मनाया जाने वाला हिंदू त्योहार गणेश चतुर्थी एक बार फिर उत्सव की खुशियां लेकर आया है. इस समय 'गणपति बप्पा मोरया' के मधुर मंत्रों से घर गूंज उठता है.


 






हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपने पूरे परिवार के साथ गणेश पूजा करते हुए झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है. कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी और बेटे-बेटी के साथ गणेश आरती की. साथ ही इस पूजा में कपिल की मां भी नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ'. 


कपिल की मम्मी ने भी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की


कपिल शर्मा भी अपने घर गणपति लाए और उन्होंने अब बप्पा का विसर्जन किया. इस खास मौके पर उन्होंने गणेश जी की पूरे परिवार के साथ पूजा की. साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल और उनकी वाइफ की आंखे नम है. साथ में कपिल की मम्मी ने भी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की. कपिल की बेटी भी काफी प्यारी लग रही हैं.


 




वाइफ और बच्चों के साथ की ट्विनिंग 


कपिल शर्मा ने भी गणपति बप्पा की पूजा के समय वाइफ और बच्चों के साथ ट्विनिंग की. इससे पहले गणपति पूजा के लिए कपिल के खास दोस्त मीका सिंह भी बप्पा की आराधना के लिए पहुंचे. वीडियो में कपिल शर्मा और मीका की एनर्जी हाई लेवल पर नजर आ रही थी. 


 


यह भी पढ़ें:  Parineeti Raghav Wedding: प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिखाई परिणीति और राघव चड्ढा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक! देखें