Kapil Sharma हुए थे Depression का शिकार, पत्नी गिन्नी ने की थी इस सिचुएशन में निकलने से मदद
कपिल शर्मा भी कभी डिप्रेशन का शिकार हुए थे. खुद नहीं जानते थे क्या हुआ है उन्हें. मीडिया रिपोर्ट्स से जान पाए थे अपनी असल समस्या.
![Kapil Sharma हुए थे Depression का शिकार, पत्नी गिन्नी ने की थी इस सिचुएशन में निकलने से मदद Kapil Sharma gets to know that he has depression with the help of media wife ginni helped a lot Kapil Sharma हुए थे Depression का शिकार, पत्नी गिन्नी ने की थी इस सिचुएशन में निकलने से मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/f888d10a9a53945a566d08fe79dd397a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Battled Depression With The Help Of Wife Ginni: कपिल शर्मा के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब सफलता के सभी पायदानों को पार करने के बाद वे गर्त की ओर जाने लगे थे. साल 2017-18 की बात है जब कपिल का शो भी बंद हो गया था. इसके पहले इस तरह की खबरें आती थी कि कपिल ने एकदम से शूटिंग कैंसिल कर दी. कभी सुनने में आता था कि उन्होंने शाहरुख और अजय देवगन जैसे कलाकारों को इंतजार कराया. इसी बीच उनकी कोस्टार सुनील ग्रोवर से लड़ाई भी हुई थी. कुल मिलाकर ये वक्त कपिल के लिए ठीक नहीं चल रहा था.
मीडिया ने बताया कपिल को डिप्रेशन के बारे में –
कपिल उन दिनों को याद करके कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनके साथ हो क्या रहा है. वो तो एक दिन उन्होंने पेपर में न्यूज देखी कि ‘कपिल शर्मा हुए डिप्रेशन का शिकार’ जब उन्हें पता चला कि उन्हें ये परेशानी है. कपिल ने बाद में कहा भी कि, ‘भला हो उन अखबार वालों का जिन्होंने मुझे बताया कि मुझे हुआ क्या है’. कपिल ने फीवर एफएम को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की.
सब कुछ बदल जाता है –
कपिल ने बातचीत में कहा कि ‘उस समय लगता है कि कुछ नहीं बदलेगा क्योंकि हर चीज निगेटिव लगती है. पता नहीं ऐसे में दिमाग में कौन से केमिकल रिलीज होते हैं जो पॉजिटिव सोचने ही नहीं देते. पर ऐसे में मेरे परिवार ने मेरी मदद की खासकर मेरी पत्नी गिन्नी ने. उसे सब पता था कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है किसी और को नहीं’.
पत्नी गिन्नी ने किया सपोर्ट –
कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मेरी मां छोटे गांव से हैं, वे नहीं जानती थी कि मानसिक बीमारियां क्या होती हैं. वो ही क्या मैं ही नहीं जानता था. पेपर वालों का भला हो जिन्होंने लिखा कि मैं डिप्रेशन में हूं. मुझे पता चला अच्छा ये है मुझे’. इस दौरान कपिल को उनकी पत्नी गिन्नी ने खूब संभाला और डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद की.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)