नई दिल्ली: दो दिन पहले ही मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापस आने की बात सामने आई थी. अब नई जानकारी मिल रही है कि कपिल शर्मा ने अपने नए शो का प्रोमो शूट कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो उनके बुरे दिनों पर ही बेस्ड है.


एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉट बॉय की रिपोर्ट में कपिल शर्मा के नए प्रोमो शूट के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रोमो में कपिल शर्मा के साथ घर में काम वाली बाई को दिखाया गया है. प्रोमो में काम वाली बाई कपिल शर्मा को बोलती हैं, ''अगर आप मुझे पैसे नहीं देंगे तो मैं काम करना बंद कर दूंगी. मैं बिना साबुन के कपड़े धोते हुए थक गई.''


इसके कुछ देर बाद कपिल शर्मा के फोन पर सोनी चैनल की घंटी बजने की बात कही गई है. इस फोन के बाद कपिल शर्मा हंसते हैं और कहते हैं, ''किस्मत पलटने में देर नहीं लगती, आज चार कपड़ों के लिए सुना रही हो, कल मैं आपको नई वाशिंग मशीन ही लाकर दे दूं तो.''



इस प्रोमो से साफ पता चलता है कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी पुरानी पहचान को हासिल करना चाहते हैं. बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हो गए थे. 'द कपिल शर्मा शो' को भी गिरती टीआरपी के चलते बंद करने का फैसला किया गया था.


वैसे इस बार कपिल शर्मा के फैंस को उनका पुराना अंदाज नहीं देखने को मिलेगा. हम पहले ही आपको बता चुके हैं कपिल शर्मा कॉमेडी शो नहीं बल्कि गेम शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं.


कपिल शर्मा कॉमेडी शो नहीं बल्कि गेम शो के साथ करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी