कॉमेडियन कपिल शर्मा आज भले ही एक स्टार हैं लेकिन आज भी वो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं. जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने जा रहे है कपिल ने अपने मेहमानों को खास अंदाज में इन्वाइट किया है.


उन्होंने लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों, मेहमानों को निमंत्रण पत्र, बॉक्सेस और मिठाइयां भेजने के लिए एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान को चुना है. कपिल और उनकी भावी दुल्हन गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए जालंधर के 60 साल पुराने दुकान लवली स्वीट्स, पंजाब फॉर स्वीट्स और लवली इमेजिनेशन को शादी का आमंत्रण पत्र डिजाइन करने और मिठाइयों के लिए चुना है.



शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा, जिसमें जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. लवली स्वीट्स के निदेशक नरेश मित्तल के मुताबिक, "हमारे नए कलेक्शन को देखने के लिए गिन्नी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ आई थीं और उन्होंने हमारे डिजाइनों और प्रसेंटेशन स्टाइल को तुरंत पसंद कर लिया. गिन्नी और कपिल पारंपरिकता और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन चाहते हैं और हमारा भव्य शाही कलेक्शन इसेक लिए बिल्कुल उपयुक्त है."

कपिल अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के लिए जाने जाते हैं. वह अपने गृहनगर जालंधर में गिन्नी के साथ शादी रचाएंगे.

शुरू हो चुकी हैं शादी की रस्में

कपिल-गिन्नी की शादी से पहले होने वाले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. हाल ही में गिन्नी की फैमिली ने अखण्ड पाठ का अनुष्ठान समारोह शुरू किया. अखण्ड पाठ के दौरान दुल्हन बनने जा रहीं गिन्नी बैंगनी रंग के शरारे में नजर आ रही हैं. गिन्नी के चेहरे पर इस दौरान काफी खुशी नजर आ रही है.