अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी स्ट्रिक्ट शेड्यूल और समय की पाबंदी को लेकर जाने जाते हैं. उनके साथ काम करने वाले कलाकार अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि अक्षय के साथ शूटिंग करते समय उन्हें जल्दी उठना पड़ता है. अब इसकी चपेट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी आ गए हैं.
बुधवार सुबह कपिल शर्मा ने सुबह एक मजेदार ट्वीट किया. कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जल्दी उठने से मन खुश रहता है और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार. शूटिंग विद बॉस अक्षय कुमार, लव यू पाजी.''
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. इसी फिल्म के लिए प्रमोशनल एपिसोड की शूटिंग वो कपिल शर्मा के साथ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में काफी बिजी हैं. कपिल अपने पहले बच्चे के जन्म और पत्नी की देखभाल के लिए वक्त निकालना चाहते हैं. इसलिए वो अपने शो के कई एपिसोड्स पहले ही शूट करके रखना चाहते हैं, ताकि उनके शो को ऑनएयर जाने में कोई दिक्कत न हो.
बीते दिनों गिन्नी की मम्मी ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया कि गिन्नी दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसके लिए पूरा परिवार काफी एक्साइटेड है. ऐसे में पूरे परिवार में जश्न का माहौल है और सभी इस आने वाले मेहमान के लिए खास तैयारियों में जुटे हुए हैं.
आने वाले दिनों में कपिल फिल्म 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' की कास्ट के साथ शूट करेंगे.