हर दिन करीब 23 गोलियों के डोज़ ले रहे हैं कपिल शर्मा: रिपोर्ट
कपिल शर्मा के सबसे करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चायवाला ने इस पूरे मामले पर कहा, कपिल फिलहाल दवाइंया ले रहे हैं और साथ ही अपनी सेहत का ध्यान दे रहे हैं.
![हर दिन करीब 23 गोलियों के डोज़ ले रहे हैं कपिल शर्मा: रिपोर्ट Kapil Sharma is taking 23 tablets every day: Report हर दिन करीब 23 गोलियों के डोज़ ले रहे हैं कपिल शर्मा: रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/07230957/kapil-sharma1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कपिल शर्मा इन दिनों काफी बुरे दौर से गुज़र रहें हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा हर दिन काफी दवाईयां ले रहे हैं और उनकी यह डोज़ 23 गोलियां का होती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल ने ट्विटर पर भद्दी गालियां दी थी जिससे वो चर्चा का विषय बन गए थे. बता दें कि कपिल का कुछ दिन पहले ही सोनी टीवी पर नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' शुरू हुआ है.
कपिल शर्मा के सबसे करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चायवाला ने इस पूरे मामले पर कहा, कपिल फिलहाल दवाइंया ले रहे हैं और साथ ही अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं. इस बात को और पुख्ता किया उनकी को-होस्ट नेहा पेंडसे ने. उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा के नए शो की शूटिंग भी नहीं हो रही है. हालांकि, नेहा ने अभी शो नहीं छोड़ा हैं लेकिन चैनल ने उनसे कहा है कि जबतक शो ट्रेक पर नहीं आता तब तक वो कुछ और भी कर सकती हैं.
पिछले दिनों एक पत्रकार से विवाद को लेकर कपिल शर्मा ने अपना गुस्सा ट्वीट के जरिए निकाला था. इस पर उनके कुछ साथियों ने स्पोर्ट कर कहा था कि वो इंसान अच्छे हैं लेकिन उन्हें थोड़ा वक्त और स्पेस देना चाहिए. इस बारे में उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि कपिल को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. उनका परिवार भी उनका ध्यान रखे और वह जल्दी ठीक हो जाएं.'
Video: कपिल शर्मा की तबीयत पर बोले सुनील ग्रोवर- उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए
गौरतलब है कि कपिल इन दिनों काफी तनाव से गुजर रहे हैं और वो अपने काम से खुश नहीं हैं. खासकर अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' से. रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ज्यादातर अपने नए शो के शूट की डेट भी कैंसिल कर देते हैं, जिसकी वजह से चैनल को पुराने एपिसोड से काम चलाना पड़ रहा है.
शो बंद होने की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)