मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 के साथ छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. शुरुआती महीने में ही कपिल शर्मा का शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 3 में बना हुआ है. हालांकि फैंस का कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का दोबारा साथ देखने का सपना अब भी अधूरा है. इतना ही नहीं आने वाले समय में दोनों के साथ आने की संभावना बेहद कम ही दिखाई देती है.


कपिल शर्मा ने अपने शो के ताजा एपिसोड में सुनील ग्रोवर को लेकर कमेंट भी किया है. दरअसल, रविवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में राजकुमार राव अपने अपकमिंग मूवी के लिए कपिल शर्मा के शो पर मेहमान बनकर आए थे. उन्हीं से बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, ''कमाल है ना साड़ी पहनने से इंसान की किस्मत बदल जाती है. राजकुमार राव को 'स्त्री' में साड़ी पहनने का फायदा हुआ और हमारे शो में भी साड़ी पहनने से एक इंसान की किस्मत बदल गई.''


अपने इस कमेंट के जरिए कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर की ओर ही इशारा किया. सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाते थे जो कि हमेशा स्टेज पर साड़ी में ही आती थी. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के शो के बाद से ही सुनील ग्रोवर की किस्मत चमकी है. कपिल शर्मा के शो से अलग होने के बाद से ही सुनील ग्रोवर को बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं.





वहीं 'कानपुर वाले खुरानाज' शो के ऑफएयर होने के बाद सुनील ग्रोवर ने साफ कर दिया था कि अभी उनके पास टीवी शो करने के लिए वक्त नहीं है. सुनील ग्रोवर इस वक्त सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि इसके बाद सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर से 'कानपुर वाले खुरानाज' शो को शुरू करने की बात कही है.





कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े की शुरुआत मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हुई थी. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा फ्लाइट में बदतमीजी करने का आरोप लगाया था और उसी वक्त खुद को शो से अलग कर लिया था. सीजन 2 की शुरुआत से पहले उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान के कहने पर सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ फिर से काम कर सकते हैं. पर ऐसा मुमकिन ना हो सका.