'5 से 10 हजार दिन का कमा सकते हो', Kapil Sharma से गिन्नी चतरथ के पापा ने किए थे ऐसे सवाल
Kapil Sharma News: कपिल शर्मा के ससुर ने अपनी बेटी गिन्नी की शादी के लिए हां करने से पहले कपिल का इंटरव्यू लिया था और उनसे कई सवाल किए थे. साथ ही कपिल की इनकम को लेकर भी पूछा था.
!['5 से 10 हजार दिन का कमा सकते हो', Kapil Sharma से गिन्नी चतरथ के पापा ने किए थे ऐसे सवाल Kapil Sharma meeting with Ginni Chatrath father before marriage earning '5 से 10 हजार दिन का कमा सकते हो', Kapil Sharma से गिन्नी चतरथ के पापा ने किए थे ऐसे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/7e5c98dc562207885b83e4c101a2bb681698573439738587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma News: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी गिन्नी चतरथ संग हुई है. गिन्नी और कपिल की लव स्टोरी फैंस को काफी इंस्पायर करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि गिन्नी के पापा ने शादी के लिए हां करने से पहले कपिल का इंटरव्यू लिया था और उनकी इनकम को लेकर सवाल किए थे.
कपिल ने Angelee Sidar के पॉडकास्ट में कहा, 'जब मैं कॉलेज में था, आर्टिस्ट की वैल्यू नहीं थी. यहां तक कि जब मैं गिन्नी के फादर से मिला तो ये उनका गिन्नी के लिए एक्स्ट्रीम प्यार था जो वो मुझसे मिलने और इंटरव्यू लेने के लिए मान गए. वर्ना टिपिकल फादर होते तो मुझसे मिलने के लिए भी तैयार नहीं होते.'
गिन्नी के पापा ने किए थे कपिल से सवाल
आगे कपिल ने कहा, 'उस वक्त मैं टीवी से ठीक-ठाक पैसे कमाता था, लेकिन गिन्नी के पिता को विश्वास नहीं था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं दिन का 5 से 10 हजार कमा सकता हूं. तो मैंने उनसे कहा कि मैं इससे ज्यादा कमाता हूं, तो वो बहुत शॉक्ड हो गए थे और उन्होंने कहा-इतने पैसे मिलते हैं?' Kapil Sharma
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है और दो बच्चों के पेरेंट हैं. कपिल को एक बेटा और एक बेटी है.
कपिल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उनका शो द कपिल शर्मा शो के हर सीजन को फैंस भरपूर प्यार देते हैं. कपिल टीवी के अलावा फिल्मों में भी एक्टिव हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म Zwigato में देखा गया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया. अब वो द क्रू में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल है.
ये भी पढ़ें- कौन है ईशा मालवीय के रुमर्ड बॉयफ्रेंड Samarth Jurel? क्रिकेट खेलते-खेलते ऐसे बने एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)