कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरी सीज़न के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं. टीआरपी चार्ट में शो की कामयाबी दिखाई देनी शुरू भी हो गई है. पिछले साल अपने निजी और प्रोफेशलन लाइफ की उहापोह के चलते उनका करियर लड़खड़ाता हुआ नजर आया था, जो अब ट्रैक पर आता नजर आ रहा है.


कॉमेडियन ने हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकात की. अमृतसर के रहने वाले दोनों लोग अपनी सांस्कृतिक जड़ों से बंधे हुए लगते हैं. कपिल ने अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरों के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शुक्रिया आदरणीय मनमोहन सिंह जी, गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए. विशेष रूप से हमारे कॉलेज और खाने की अमृतसर से जुड़ी दिल की बातचीत के लिए शुक्रिया. आप जैसे विनम्र, सरल राजनेता और मैम से आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है. सादर.''






कपिल ने पूर्व पीएम की भी तारीफ की और उनकी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी की सराहना की. कपिल ने डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ फोटो खिंचवाई. हाल ही में कपिल भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे.