Akshay Kumar के सामने ही अपने बेटे की खोल दी पोल, मुंहबाए बस देखते रह गए Kapil Sharma
The Kapil Sharma Show Promo: मशहूर कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' का हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमों में कपिल शर्मा की मां उनकी पोल खोलती नजर आ रही हैं.
![Akshay Kumar के सामने ही अपने बेटे की खोल दी पोल, मुंहबाए बस देखते रह गए Kapil Sharma Kapil Sharma mother revealed how naughty was Kapil Sharma in his childhood days to Akshay Kumar Akshay Kumar के सामने ही अपने बेटे की खोल दी पोल, मुंहबाए बस देखते रह गए Kapil Sharma](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/002c6949d679395203a61f3018a394fd1677249979524657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show New Promo: कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कई सेलेब आते हैं और लोग उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं. हर बार शो में कुछ ना कुछ खुलासे जरूर ही होते हैं. इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में कई हसीनाओं के साथ कपिल शर्मा आने वाले हैं और हर बार की तरह इस बार भी फैंस को काफी मजा आने वाला है. यूं तो कपिल शो में लोगों की टांग खींचते नजर आते हैं लेकिन इस बार कुछ उल्टा होने वाला है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस बार कपिल शर्मा से बदला लेने वाले हैं और उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं, यही नहीं, इस बार तो उनकी मां भी इस शो में अक्षय से बात करती नजर आएंगी.
बचपन में करते थे ये काम
इस नए प्रोमों में अक्षय कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बचपन के बारे में पूछते हैं तो उनकी मां बताती है कि वो बचपन में हमारे घर को छोड़कर सभी के घर पर ये पूड़िया रख देता था, सब लोग सुबह उठकर गालियां देते थे कि किसने पूड़िया रख दी. मुझे तो पता होता था कि मेरा बेटा था लेकिन मैं कुछ नहीं बता पाती. इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी जोर से ठहाके लगाते हैं. कपिल की भी हंसी नहीं रुकती. इस वीडियो में कपिल शर्मा की मां को देखकर हर कोई खुश हो रहा है.
View this post on Instagram
शो के बारे में
सिद्धार्थ सागर के साथ, दर्शकों के पसंदीदा शो में कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे, इश्तियाक खान और श्रीकांत जी मास्की भी शामिल हैं. अर्चना पूरन सिंह गेस्ट जज के रूप में बैठी हैं और टीम के अन्य साथियों की तरह ही मनोरंजक हैं। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का प्रीमियर 10 सितंबर को होता है और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो में हर हफ्ते नए-नए गेस्ट आकर शो की शोभा बढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें- Dalljiet Kaur On Son: दलजीत कौर की शादी की खबर जानकर कैसा था बेटे का रिएक्शन, दूसरे ‘पापा’ को लेकर कही थी ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)