नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कई बार अपने ट्वीट की वजह से कपिल शर्मा विवादों में भी रह चुके हैं. एक बार उन्होंने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके भ्रष्टाचार की शिकायत की थी तो वहीं एक बार उन्होंने एक पत्रकार को गालियां दी थीं. अब कपिल शर्मा ने इन दोनों मुद्दों पर खुलकर बात की है.


कपिल शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि उन्हें पीएम मोदी को ट्वीट नहीं करना चाहिए था. हाल में कपिल शर्मा चैट शो पर पहुंचे जिसके होस्ट अरबाज खान हैं. यहां जब कपिल से उस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''उस समय मैं मूड में था. क्या होता है कि आप जब मूड में होते हैं तो या तो आप बहुत खुश हो या फिर इरिटेट हो. मैं चार-पांच बजे शूट करके आया तो मुझे मैसेज मिला. मैंने फिर उठकर उन्हें कर दिया. बाद में एहसास हुआ कि वो गलत था. दिक्कत ये थी कि अब पीछे कैसे हटूं. लिख दिया तो लिख दिया.''



कपिल ने यहां मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि ''कोई अगर सुबह के पांच बजे देश के प्रधानमंत्री को ट्वीट करता है तो निश्चित रूप से या तो वह बहुत दुखी होगा या उसने शराब पी रखी है.''


कपिल ने यहां ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर उनके पर्सलन अनुभव तो बहुत खराब है लेकिन उसे अच्छे काम के लिए यूज किया जा सकता है.



एक पत्रकार के साथ कपिल शर्मा की बातचीत लीक हो गई थी. जिसमें वो गालियां दे रहे थे. इस पर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को ट्रॉल किया था. इससे जुड़े सवाल पर कपिल ने कहा, ''मैंने जो भाषा यूज की वो गलत थी. मैं सेंस में नहीं था. वो जो साल-डेढ साल कठिन थे. लोग लिख रहे थे कि डिप्रेशन में है. मैं बहुत पीने भी लगा था. और जाहिर सी बात है  कि जब सेंस नहीं होता तो कुछ ना कुछ गलत कर जाते हैं. उस समय बहुत सारे लोग खबरें लिख रहे थे लेकिन मैंने सिर्फ उन्हीं को गाली क्यों दी? उन्होंने 6 महीने में 160 आर्टिकल मेरे बारे में लिखा.''


आगे कपिल ने बताया, ''लोग कहते थे कि मैं सेट पर लेट जाता था लेकिन मेरे शो का फॉर्मेट ऐसा है कि मैं लेट हो ही नहीं सकता है. मुझे रेडी होना होता है, रिहर्सल करनी होती है. लेकिन इतने सारे आर्टिकल? मुझे पता था कि वो क्यों कर रहा है. वो गुस्सा था जो निकल गया. फिर अब तो हाईकोर्ट ने उन्हें बोला है कि बुरा तो दूर वो मेरे बारे में अच्छा भी नहीं लिख सकते.''